DP Full Form in Hindi – What is DP क्या होती है पूरी जानकारी

DP Full Form – हेलो Guys, हर बार की तरह एक बार फिर हिंदी में ज्ञान पर आप सभी का स्वागत है।आमतौर पर आप लोगों को किसी न किसी के मुँह से DP शब्द सुनने को मिलता रहता होगा अक्सर हमे अपने दोस्त, घरवालों या फिर रिश्तेदारों से ये सुनने को मिलता है की मैंने अपना DP Change कर लिया, मेरा DP कैसा है या मस्त DP है बगेरा – बगेरा पर क्या आपको पता है की DP क्या है ? और DP का Full Form क्या है ? नहीं पता कोई बात नहीं आजके इस लेख को अंत तक पढ़ें उसके बाद आप जान जाओगे की DP क्या होता है ?

dp full form

अगर आपके Whatsapp, Facebook या Instagram जैसी सोशल मीडिया साइट पर अकाउंट बने हुए हैं तोह आपका DP शब्द से बहुत गहरा बंधन होगा इसलिए आपको What is DP Full Form के बारे में भी जान लेना चाहिए ताकि अगर कोई आपसे पूछे की DP किसे कहते हैं तोह आप बता सको।

DP Full Form – DP का फुल फॉर्म क्या है?

DP का Full Form होता है Display Picture कुछ लोग इसको Profile Picture भी कहते हैं।

Full Form of DP – Display Picture

What is the Meaning of DP – DP क्या होता है?

हम लोग जितने भी सोशल अकाउंट यूज़ करते हैं उनपर हम एक Profile Picture सेट करके रखते हैं उसको DP कहते हैं यानी Display Picture. अगर आप सोंच रहे हैं की किसी भी Image को DP कह सकते हैं तोह आप गलत हैं क्यूंकि DP शब्त सिर्फ हमारी Profile Picture के लिए यूज़ किया जाता है जैसे Whatsapp DP, Facebook DP, Instagram DP आदि।

facebook dp

अगर आप Facebook, Twitter या Instagram पर कोई फोटो शेयर कर रहे हो तोह वह DP नहीं कहलाया जाएगा।

DP शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया गया है की किसी से भी अगर कहा जाये की आपकी Display Picture बहुत मस्त है तोह बहुत लम्बा लगेगा इसलिए सिंपल बोल देते हैं Best DP

वैसे तोह DP के बहुत से मतलब हो सकते हैं जैसे –

  • DP – Data Processing
  • DP – Dirichlet Process
  • DP – Desktop Picture
  • DP – Double Pole

लेकिन ज्यादातर जिस DP का शोर चारों और रहता है उसको Profile Picture कहते हैं।

DP को सोशल मीडिया पर यूज़ किये जाने वाले 3 सबसे मुख्य factor में से एक माना जाता है जिसको हम NIP नाम से भी जान सकते हैं।

NIP यानी >

N – Name (नाम)

I – ID (मोबाइल नंबर, ईमेल, यूजर नाम

P – Profile Picture (डिस्प्ले पिक्चर)

अगर हमे किसी व्यक्ति के इन तीनों Factors के बारे में पता होगा तोह हम आसानी से उसको पहचान सकते हैं जैसे की –

  • नाम याद होगा तोह हम सर्च करके उसकी ID जान सकते हैं
  • अगर ID पता होगी तोह वह डालकर सीधे उसके अकाउंट तक पहुँच सकते हो
  • अगर आपके पास किसी की Profile Picture है तोह आप उसके द्वारा भी Identify कर सकते हो

DP लगाने के फायदे

दोस्तों अगर आप अपनी प्रोफाइल पर DP का इस्तेमाल नहीं करते तोह आज ही लगाएं क्यूंकि ये आपके लिए बहुत फायदेमंद है जैसे की

  • आपने किसी के पास कॉल या वीडियो कॉल किया तब अगर DP लगी होगी तोह वह बन्दा आपको तुरंत पहचान जाएगा
  • आपके पास किसी Unknown Number से कॉल आयी और उसकी DP लगी है तोह आप उसको तुरंत पहचान जाओगे
  • आपने नया सोशल अकाउंट बनाया तब अगर कोई आपका जान्ने वाला आपकी ID देखेगा तोह उसपर लगी DP से आपको पहचान जाएगा
  • अच्छी DP लगाकर रखने से लोग हमारी और आकर्षित होते हैं

ये भी पढ़ें >

Coclusion

आशा करता हूँ की अब आप समझ गए होंगे की DP का मतलब या DP Full Meaning क्या है कमेंट में हम बताये की आपको कैसा लगा ये लेख।

अगर आपका कोई भी सवाल हो तोह नीचे कमेंट में हम जरूर बताये हम आपके हर सवाल का जवाब तुरंत देंगे।

हम रोज़ाना आपको इस प्रकार की जानकारी देते रहते हैं इसलिए आपका फ़र्ज़ बनता है की आप हमें सपोर्ट करें आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

hindimegyaan

2 thoughts on “DP Full Form in Hindi – What is DP क्या होती है पूरी जानकारी”

Leave a Comment