Vodafone Sim का Balance कैसे चेक करें

आजकी पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Vodafone Sim का Balance कैसे चेक करें वैसे तोह ज्यादातर वोडाफोन यूजर Main Balance चेक करने का तरीका जानते हैं क्यूंकि ये सिर्फ एक USSD Code डायल करके आसानी से पता किया जा सकता है लेकिन जब बात Net Balance चेक करने की आती हो तोह ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं होता है इसलिए हम आपके लिए ये आर्टिकल लेकर आये हैं यहाँ हम आपको Vodafone का Main और Net Balance चेक करने की पूरी जानकारी देंगे तोह दोस्तों अगर आप वोडाफोन सिम का इस्तेमाल करते हो तोह इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Vodafone Balance Check kaise kare

Vodafone कंपनी एक मल्टीनेशनल कंपनी है इसका मैन हेड ऑफिस लंदन में उपस्थित है ये कंपनी पहले इंडिया में अपना अच्छा जलवा कायम कर चुकी है लेकिन जबसे मार्किट में जिओ लांच हुआ है तबसे सभी टेलीकॉम कंपनी Idea, Vodafone, BSNL, Airtel आदि को काफी नुक्सान हुआ है क्यूंकि Jio शुरुआत से ही अपने Users के लिए सबसे सस्ते प्लान लेकर आता रहा है इसी वजह से इन सभी कंपनियों को भी अपने प्लान को सस्ता करना पड़ा। मानता हूँ की इनको नुक्सान हुआ है लेकिन आज इंडिया में इंटरनेट यूज़ करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है इसका मैन कारण Jio है।

Vodafone सिम का Balance कैसे चेक करें

वोडाफोन यूज़ करने वाले लोग 2 तरीकों से अपने Balance का पता कर सकते हैं

  1. USSD Codes के जरिये
  2. My Vodafone App से

आइये विस्तार से सभी तरीकों के बारे में जानते हैं।

1. USSD Codes

  • Vodafone Main Balance Check – *111# , *141# , *199*2#
  • Vodafone Net Balance Check – *141*9# , *111*6*2# , *111*2*2#

2. My Vodafone App

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हो तोह ये तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट है इसमें आपको सिर्फ एक बार My Vodafone App में रजिस्टर करना है उसके बाद आप किसी भी समय एप्प को ओपन करके अपना Main Balance और Data Balance देख सकते हो।

  1. सबसे पहले प्लेस्टोर में जाकर My Vodafone App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें यहाँ फिर यहाँ क्लिक करके इनस्टॉल कर लें
  2. App इनस्टॉल हो जाने के बाद उसको ओपन करें
  3. अब अपना वोडाफोन नंबर डालकर रजिस्टर करें
  4. अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा वह डालकर कन्फर्म करें
  5. जैसे ही आप कन्फर्म कर लेंगे आपके सामने आपकी Vodafone Balance Enquiry निकलकर आ जायेगी

नोट – इस App में आपको सिर्फ एक बार रजिस्टर करना है उसके बाद आप लाइफटाइम इसको ओपन करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हो

ये भी पढ़ें >

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ आपको आजका लेख Vodafone Sim का Balance कैसे चेक करें पसंद आया होगा अगर आपको अपना बैलेंस चेक करने में कोई भी परेशानी आये तोह नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताएं हम तुरंत आपकी हेल्प करेंगे।

ये आर्टिकल वोडाफोन उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही Useful है इसलिए आपसे निवेदन है की इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी लोग इसको पढ़ सकें।

hindimegyaan

Leave a Comment