क्या आप जानते हैं की PUBG Game का मालिक कौन है और PUBG किस देश का गेम है अगर नहीं जानते तोह आजके इस लेख को अंत तक पढ़िए क्यूंकि आजके लेख में यही जानकारी दी जायेगी। अगर आप गेम खेलने का शौक रखते हैं तोह यकीनन आपका पसंदीदा गेम पबजी ही होगा क्यूंकि आजके समय में ये गेम इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है की सभी गेम खेलने वाले लोग इसके बारे में जानते हैं। PUBG को साल 2017 में लांच किया गया था शुरुआत से ही इस गेम ने इतनी लोकप्रियता हासिल की कि आजके समय में ये दुनिया का नंबर 1 शूटिंग गेम बन चुका है पहले PUBG को सिर्फ XBOX और PC के लिए बनाया गया था लेकिन जैसे – जैसे लोग इसको पसंद करते गए ये अन्य प्लेटफार्म के लिए भी लांच कर दिया गया और आजके समय में PC और Mobile में इस गेम को सबसे ज्यादा खेला जा रहा है।
PUBG को लोग इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इसमें कुछ अलग बात है जो अन्य गेम नहीं है जैसे की और सभी गेम में हमे गेम के अनुसार खेलना पड़ता है लेकिन PUBG को आप अपने अनुसार हैंडल कर सकते हैं मतलब की आप जितने ज्यादा अच्छे प्लेयर होंगे आपको ये गेम खेलने में उतना ही ज्यादा मज़ा आएगा। इस गेम की लोकप्रियता की बात की जाए तोह सबसे ज्यादा पॉपुलर ये गेम इसलिए हुआ है क्यूंकि इसमें किसी भी मोड़ पर कुछ हो सकता है मतलब जरा सी सावधानी हटी तोह दूसरा प्लेयर आपको गेम से बाहर कर सकता है। PUBG को खेलते हुए जरा भी बोरिंग फील नहीं होता है क्यूंकि गेम खेलते हुए आप अपनी टीम के अन्य प्लेयर के साथ बात भी कर सकते हैं।
PUBG Game का मालिक कौन है ?
जो इंसान शुरू से ही अपना एक Goal बनाकर रखता है वह अपनी ज़िन्दगी में बहुत बड़ी सफलता हासिल करता है। PUBG Game को आयरलैंड के Brendan Greene और उनकी टीम ने मिलकर बनाया है इस गेम को बनाने वाले को शुरू से ही इस तरह के गेम खेलने का बहुत शौक था जिनमे कुछ अलग बात हो कॉलेज के दिनों से ही PUBG Creator ने गेमिंग में करियर बनाने की ठान रखी थी
Brendan Greene ने अपने करियर की शुरुआत में Arma 3 नाम के गेम में काम किया था उसके बाद काफी समय तक ये Sony के साथ जुड़े रहे आपने किंग ऑफ़ थे किल गेम का नाम सुना होगा जो सोनी कंपनी ने बनाया था उसमे भी इन्होने काम किया था काफी समय तक ऐसा ही चलता रहा फिर Brendan Greene के पास एक मेल आया जो साउथ कोरिया की कंपनी ‘Bluehole’ के द्वारा भेजा गया की वह उनके साथ मिलकर PUBG Game बनाना चाहते हैं इस ख़ास अवसर को उन्होंने तुरंत मंजूर कर लिया उसी वक़्त उन्होंने साउथ कोरिया जाने का फैसला लिया वहां जाकर उन्होंने गेमिंग कंपनी Bluehole, Lightspeed & Quantum और PUBG Corporation की टीम के साथ मिलकर दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम PUBG बनाया।
तोह जैसा की ऊपर बताया की इस गेम को Bluehole , Lightspeed & Quantum और PUBG Corporation कंपनी ने डेवलप किया है और इसके पब्लिशर VNG Game Publishing और Tencent Games हैं। बात की जाए गेम को बनाने वाले की तोह इस गेम में Brendan Greene के द्वारा सबसे मुख्य काम किये गए हैं।
PUBG Game के Producer यानी मालिक की बात की जाए तोह वह Chang Han Kim हैं क्यूंकि इस गेम को बनाने में जितना भी खर्चा किया गया है वह इन्ही के द्वारा किया गया है लेकिन आजके समय में ये गेम रोज़ाना करोड़ों कमा कर दे रहा है। बाकी आप Brendan Greene को भी PUBG का मालिक मान सकते हैं क्यूंकि उन्होंने इस गेम में बतौर निर्देशक और डिज़ाइनर काम किया है।
बहुत से लोगों का सवाल होता है की PUBG किस देश का गेम है वह सोंचते हैं की ये चीन का है पर ऐसा बिलकुल नहीं है क्यूंकि इसको साउथ कोरिया की कंपनी ने बनाया है हालांकि जो इसको मोबाइल पब्लिशर कंपनी Tencent Games है वह चीन की है इसलिए लोग इसको चीन का समझते हैं।
हो सकता है की कोई आपसे PUBG की Full Form पूछने लगे तोह में आपको बता दूँ की PUBG की फुल फॉर्म Player Unknown’s Battle Grounds है।
तोह दोस्तों आशा करता हूँ आपको आजका लेख PUBG का मालिक कौन है और PUBG किस देश का गेम है पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा हम इस ब्लॉग पर रोज़ाना इसी तरह के पोस्ट पब्लिश करते रहते हैं नयी जानकारी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के होमपेज पर जाएँ।
ये भी पढ़ें >
Aapne pubg game ke upar kafi badhiya likha hai.