क्या आपको पता है भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है उसका क्या नाम है अक्सर लोग गूगल पर इसी बारे में सर्च करते हैं इसलिए आज हम आप लोगों को भारत के 10 सबसे अमीर आदमी के नाम, उनके काम और उनके पास कितनी दौलत है ये बताएँगे। वैसे तोह इंडिया में एक से बढ़कर अमीर हस्ती है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हमेशा से ही अमीर आदमियों की सूची में सबसे ऊपर रहे हैं आइये उनके बारे में जानते हैं।
Table Of Contents
भारत के 10 सबसे अमीर आदमी के नाम
अगर आप अखबार या न्यूज़ चैनल देखते हो तोह आपने जरूर देखा होगा उसमें अक्सर हमे बताया जाता है मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जब भी भारत में सबसे अमीर इंसान की बात होती है तोह मुकेश अम्बानी जी का नाम सबसे पहले सामने आता है उन्हें भारत का बच्चा – बच्चा जानता है लेकिन बहुत से ऐसे इंसान है जो अमीर तोह बहुत हैं लेकिन लोग उनका नाम नहीं जानते क्या आप जानना चाहोगे तोह चलिए जानते हैं इंडिया के 10 सबसे अमीर आदमी 2020 में कौन हैं।
1. मुकेश अम्बानी
भारत में रहते हुए भी अगर आप इन्हे नहीं जानते तोह इसका मतलब आप कुछ नहीं जानते हैं जी हाँ दोस्तों मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं इस समय इनकी कुल संपत्ति करीबन 5,370 करोड़ डॉलर है जो की पिछले साल से बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। मुकेश अम्बानी ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज‘ के निर्माता हैं 2015 में इन्होने Jio लांच किया था जो की इनकी ज़िन्दगी का सबसे सफल फैसला रहा। जिओ के लांच से न सिर्फ इनको फायदा हुआ बल्कि लोग भी अब इंटरनेट का भरपूर आनंद ले पा रहे हैं पहले इंटरनेट यूज़ करने के लिए बहुत महंगे रिचार्ज कराने पड़ते थे लेकिन जबसे जिओ की शुरुआत हुई है तबसे भारतीय इंटरनेट की तस्वीर बदल गयी है अब बहुत ही कम दामों में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
2. राधाकिशन दामनी
राधाकिशन दमानी इस समय भारत देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं वैसे तोह इनको बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन में आपको बता दूँ की इनके पास बेशुमार दौलत है 64 साल के राधाकिशन दमानी ‘DMart Hyper Company‘ के मालिक हैं ये पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सबसे तेज़ी से शेयर बाजार में अपनी पहचान बनायीं है इसलिए इन्हे स्टॉक मार्किट का गुरु कहा जाता है इस समय इनकी कुल नेट वर्थ करीबन 1610 करोड़ डॉलर है जो भविष्य में बहुत तेज़ी से बढ़ सकती है।
3. शिव नादर
HCL Technologies कंपनी के मालिक शिव नादर की वर्तमान संपत्ति करीब 1330 करोड़ डॉलर है ये HCL और इनके नाम पर बने हुए फाउंडेशन के चेयरमैन हैं ज्यादातर लोग शिव नादर को इनके निकनेम ‘मेगस‘ से जानते हैं। शिव नादर की इतनी बड़ी सफलता के कारण 2008 में इनको भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
4. सुनील मित्तल
बताया जाता है की सुनील मित्तल जी ने अपने पिता से 20 हज़ार का कर्ज लेकर बिज़नेस शुरू किया था और आज इनकी कुल संपत्ति 1100 करोड़ डॉलर है बहुत मेहनत करने के बाद आज ये इस मुकाम पर पहुंचे हैं शायद आप इन्हे नहीं जानते लेकिन में आपको बता दूँ की आप अपने फोन में जो ‘एयरटेल‘ की सिम यूज़ करते हैं ये उसी कंपनी के मालिक हैं एयरटेल कंपनी की शुरुआत 1994 में की गयी थी जिसने लांच होते ही तहलका मचा दिया था क्यूंकि इसकी इंटरनेट स्पीड बहुत हाई हुआ करती थी।
5. साइरस एस. पूनावाला
महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में रहने वाले साइरस एस. पूनावाला एक बहुत बड़े भारतीय व्यापारी हैं ये ‘पूनावाला समूह‘ के चेयरमैन हैं ये समूह भारतीय बायोटेक अथवा सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से जुड़ा हुआ है हमारे देश में जितनी भी बच्चों की वैक्सीन आती हैं वह इन्ही के द्वारा बनायीं जाती हैं। वर्तमान में इनकी कुल संपत्ति 1085 करोड़ डॉलर है जो की घटती बढ़ती रहती है।
6. गौतम अडानी
भारत में कई ऐसे काम हैं जिनको ‘अडानी समूह‘ द्वारा किया जाता है जैसे बिजली उत्पादन, गैस वितरण, कोयला व्यापार, तेज़ एवं गैस की खोज आदि। अडानी समूह के मालिक और अध्यक्ष गौतम अडानी जी हैं इनका कारोबार इंटरनेशनल लेवल तक पहुँच चूका है मतलब की भारत से बहार विदेशों में भी इनका कारोबार फैला हुआ है। वर्तमान में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 1060 करोड़ डॉलर है
7. उदय कोटक
उदय कोटक जी ‘कोटक महिंद्रा बैंक‘ के अध्यक्ष हैं इस बैंक की शुरुआत फरबरी 2003 में की गयी थी इसका हेडक्वाटर मुंबई शहर में स्थित है। उदय कोटक जी की कुल वर्तमान संपत्ति करीब 1030 करोड़ डॉलर है।
8. दिलीप सांघवी
भारत के सबसे अमीर आदमियों में शामिल दिलीप सांघवी San Pharmaceuticals कंपनी के मालिक हैं बताया जाता है की ये कंपनी दुनिया के सबसे बड़ी जेनेरिक कंपनियों में चौथे स्थान पर है इनकी बड़ी सफलता के कारण इनको भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है इनकी वर्तमान कुल नेट वर्थ 1050 करोड़ डॉलर है।
9. लक्ष्मी मित्तल
भारत के 9वें सबसे अमीर इंसान लक्ष्मी मित्तल हैं इनकी इस समय की कुल संपत्ति 820 करोड़ डॉलर है ये दुनिया की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी ‘ArcelorMittal‘ के CEO और अध्यक्ष हैं इसके अलावा ये फुटवॉल क्लब ‘Queens Park Rangers F.C‘ के ओनर भी हैं।
10. कुमार बिरला
कुमार बिरला ‘आदित्य बिरला ग्रुप‘ कंपनी के चेयरमैन हैं ये एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है ये सभी कंपनियां अल्ट्राटेक सीमेंट, आईडिया सेलुलर, आदित्य बिरला मिनिक्स, आदित्य बिरला नुवो आदि आदित्य बिरला ग्रुप के अंतर्गत में आती हैं फोर्ब्स के अनुसार आदित्य बिरला ग्रुप भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिज़नेस ग्रुप है इनकी संपत्ति की बात की जाए तोह इस समय लगभग इनकी नेट वर्थ 730 करोड़ डॉलर है।
तोह दोस्तों ये थे भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति जानकर कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
ये जरूर पढ़ें >
- भारत की जनसँख्या कितनी है 2020
- भारत में कितने जिले हैं 2020
- भारत में कितने राज्य हैं 2020
- दुनिया के 7 अजूबे फोटो सहित देखें
निष्कर्ष:
आजके लेख में आपने जाना भारत के 10 सबसे अमीर आदमी कौन – कौन है उम्मीद है आपको ये जानकारी पढ़कर अच्छा लगा होगा आप ऐसी ही जानकारी भविष्य में और पढ़ना चाहते हो तोह हमारे ब्लॉग पर डेली विजिट करें हम इस प्रकार की जानकारी पब्लिश करते रहते हैं।
Thanks For Reading, Love You All
this is really good general knowledge thanks for sharing this article
Share this article to your friends
Achchi Khabar hai
ऐसी और भी खबर हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध हैं उन्हें भी जरूर पढ़ें
आपने काफी ज्ञान भरा लेख लिखा है, आप इसी तरह हमारे साथ अपने ज्ञान को शेयर करते रहिये, थैंक्स