हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए , फेसबुक से हर महीने 100 डॉलर कैसे कमाए , फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , फेसबुक इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए , फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका , पैसे कैसे कमाए इत्यादि।
क्या आप जानते हैं की फेसबुक से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं अगर नहीं जानते हैं तोह इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े क्यूंकि आज हम आपको इस बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी देने जा रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करता हो आजकल सभी इंटरनेट यूजर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं क्यूंकि फेसबुक अपने फॅमिली मेंबर्स और दोस्तों से जुड़े रहने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है।
कुछ लोगों को ये मालूम है की फेसबुक से बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते हैं पर ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते फेसबुक को लोग सिर्फ चैटिंग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और इसी काम में अपना पूरा दिन बर्बाद कर देते हैं दोस्तों अगर आप भी पूरा दिन चैटिंग करने में बिता देते हैं तोह ये बंद कर दे और इस पोस्ट को फॉलो करे इसको फॉलो करेंगे तोह आप घर बैठे फेसबुक से पैसे कमाए पाएंगे।
Table Of Contents
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए आपको फेसबुक की सभी नॉलेज होना चाहिए अगर आपको फेसबुक की अच्छी जानकारी नहीं होगी तोह आप इससे पैसे नहीं कमा पाएंगे तोह चलिए अब में आपको बताता हूँ की फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं
अगर आपने अभी तक फेसबुक पर अकाउंट नहीं बनाया है तोह सबसे पहले नीचे क्लिक करे फेसबुक पर अकाउंट बना ले
अब आप सबसे पहले फेसबुक पर अपना एक पेज बनाये ( अगर आपको फेसबुक पर पेज बनाना नहीं आता तोह नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े।
फेसबुक पर पेज बनाने के बाद उसपर ज्यादा से likes बढ़ाये ( अगर आप अपने फेसबुक पेज पर लिखे बढ़ाना चाहते हैं तोह नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े जिसमे हमने ये बताया है की फेसबुक पेज के लिखे कैसे बढ़ाये।
फेसबुक पेज पर जब 20 या 25 हज़ार like हो जाए तोह आप उससे बहुत पैसे कमा सकते हैं आइये जानते हैं कैसे।
इस पोस्ट में आपको फेसबुक से पैसे कमाने के 3 तरीके बताये जाए जिनको आप ध्यान से पढ़े।
Method 1. फेसबुक पेज सेल करके पैसे कमाए
जब आपके फेसबुक पेज पर 20 – 25 हज़ार likes हो जाए तोह फेसबुक पर एक पोस्ट डाले उसमे लिखे की में अपना पेज सेल करना चाहता हूँ उस पेज का लिंक डाले और उसपर कितने like हैं और कितने का सेल करना चाहते हैं ये भी बताये।
आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की आपका पेज खरीदेगा कौन correct thinking तोह दोस्तों जब कोई ऐसा इंसान जिसका कोई ब्लॉग होगा या कोई कंपनी होगी वह आपके पेज को खरीद लेगा क्यूंकि ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा like वाले pages की जरूरत पढ़ती है।
Method 2. अपना ब्लॉग बनाकर फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाए
ये तरीका ऐसा है जिसको लाखों लोग अपनाकर बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं तोह अगर आप भी इस तरीके से पैसे कमाने चाहते हैं तोह इस तरीके को ध्यान से पढ़े –
#1. सबसे पहले आप अपना खुद का ब्लॉग ( वेबसाइट ) बनाये ( नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते हैं वेबसाइट कैसे बनाते हैं )
#2. जब आपका ब्लॉग बन जाए तोह उसपर रोज़ाना नई पोस्ट डाले और उसको अपने उस फेसबुक पेज पर शेयर करे जिसपर लगभग 20000 likes हो इससे आपके ब्लॉग पर रोज़ाना 500 se 600 तक ट्रैफिक आने लगेगा
#3. अब आप अपने ब्लॉग पर adsense के लिए अप्लाई कर दे और उसके एड्स अपने ब्लॉग पर लगाए।
#4. जब आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगा देंगे तब अगर कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर पोस्ट पढ़ने के लिए आएगा और अगर एड्स पर क्लिक करेगा तोह आपको इनकम होगी।
नोट – Adsense अप्लाई होने में टाइम भी लग जाता है इसलिए अगर आप जल्दी adsense approve कराना चाहते हैं तोह नीचे दी गयी पोस्ट को पढ़े
Method 3. Affiliate प्रोग्राम को promote करके पैसे कमाए
इंटरनेट पर बहुत सारे affiliate प्रोग्राम है जिनसे लोग काफी पैसे कमाते हैं अगर आपके पास भी एक पेज है जिसपर काफी सारे like हैं तोह आप भी affiliate प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं आइये जानते हैं कैसे –
#1. सबसे पहले कोई एक affliate प्रोग्राम चुने और उसपर अकाउंट बनाये।
#2. अकाउंट बनाने के बाद किसी प्रोडक्ट का affliate link बनाये और उनको अपने फेसबुक पेज पर शेयर करे।
#3. जब कोई यूजर उस प्रोडक्ट को देखेगा और अगर उसको वह पसंद आया तोह वह उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा जिससे आपको उसकी percentage मिलेगी जो बहुत होती है।
दोस्तों प्रोडक्ट को शेयर करते वक़्त उसके बारे में डिटेल्स से लिखे ताकि यूजर को उस प्रोडक्ट के बारे में पता चल सके।
तोह दोस्तों इन तीन तरीकों से आप घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
आज मैंने आपको बताया की facebook se paise kaise kamaye , facebook se online paise kaise kamaye , facebook se paise kamane ka tareeka , facebook page se paise kaise kamaye , facebook page banakar paise kaise kamaye , affiliate program se paise kaise kamaye , blog banakar paise kaise kamaye इत्यादि।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आएगी प्लीज इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कमेंट करके ये भी बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
thanku soo much shahid bhai
Dosto agar aaplog aisi post padna chahte ho to please yaha click kre
thanks for comment
Nice Article Rashid bhai
Bahi apne btaya ki like bdao pr please kaise badaye fb page pr like please
jald hi isse related post karunga
IP address k bare me details bataye please
aage link par click karke aap ip address ke baare me poori tarah se jaan sakte hain click here