अक्सर जब हम किसी से Facebook पर कोई गलत बात करते हैं या किसी लड़की के पास ज्यादा मैसेज करते हैं तोह वह हमे Block कर देती हैं तब हमारे मन में यही ख्याल आता है की आखिर Facebook par khud ko Unblock kaise kare आजकी इस पोस्ट में आपको यही जानने को मिलेगा की खुद Facebook पर Unblock कैसे हों इसलिए दोस्तों इस पोस्ट को आखिर तक पूरा पढ़ें।
वैसे तोह इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी Websites हैं जो इस बात का दावा करती हैं की उनके जरिये आप अपने आप को अनब्लॉक कर सकते हो पर मेरी राय में वह सारी websites बेकार होती हैं आज में आपको बिना किसी Third party website के Facebook पर Unblocked होने के बारे में बताऊंगा ये Trick बहुत ही Easy है मुझे उम्मीद है की इसके जरिये आप आसानी से किसी के भी facebook account से unblock हो सकते हो।
पहले कई बार मेरे friend ने मुझे ब्लॉक किया था तब मैंने बहुत सी वेबसाइट का सहारा लेकर unblock होने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं निकला आखिर में मुझे हार मानना पड़ी लेकिन कुछ दिनों के बाद मुझे एक ऐसी Trick का पता चला जिसके जरिये आसानी से अनब्लॉक हुआ जा सकता है और आज मैंने सोंचा की क्यों न वह Trick आप लोगों के साथ शेयर की जाए।
तोह चलिए दोस्तों अब सीधे मैंने Topic पर आते हैं की Facebook par khud ko unblock kaise kare ?
Table Of Contents
How to unblock yourself on Facebook ( फेसबुक पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें ) ?
Facebook पर 2 तरह से ब्लॉक किया जाता है। जब भी कोई User आपको Block करेगा तब या फिर Conversation ब्लॉक करेगा या फिर Full Block करेगा। Conversation Block होने पर आप उस User को मैसेज नहीं कर सकते और Full Block होने पर आप न ही मैसेज कर सकते और न ही उसकी Profile देख सकते।
नोट – अगर किसी User ने आपकी पूरी Profile को ब्लॉक किया हुआ है तब ही ये Trick काम करेगी सिर्फ Conversation को unblock करने के लिए इस Trick का इस्तेमाल न करें क्यूंकि ये तरीका facebook profile unblocked करने के लिए बनाया गया है।
नीचे में आपको Step by Step बताने वाला हूँ की Facebook Profile को Unblock कैसे करते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप आगे क्लिक करके अपने facebook अकाउंट में login करें – Facebook.com
Step 2. Login करने के बाद Right side में 3 corner पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करिये
Step 3. अब जो Page खुलेगा उसमे Personal Information पर क्लिक करिये
Step 3. अब आपके सामने आपकी Details आ जाएंगी वहां पर आपने अपना Email Address या Mobile नंबर जो भी डाल रखा है उसको Change करके और save कर दीजिये
Step 4. Save करने के बाद अपने Facebook Account को Logout कर दें
Step 5. अब एक New Facebook account उस phone number या email address से बनायें जो आपका पहले वाली facebook id पर था और उस दोस्त को Friend Request भेज दें जिसने आपको Block कर रखा था
Note – याद रहे इस बार जो Fresh facebook account बनाये उसमे अपना नाम change कर दें वरना शायद वह user आपका नाम पढ़कर आपकी Request को delete कर दे।
अगर आपको मालूम नहीं की Facebook पर अकाउंट कैसे बनाते हैं तोह ये पोस्ट पढ़ें – Facebook new account kaise banaye
ये भी पढ़ें >>
- Facebook Account ko hamesha ke liye delete kaise kare
- Facebook VIP Account kaise banaye
- Facebook Page par Multiple Admin kaise lagaye
- Facebook Page par Like kaise badhaye
- Facebook 2 Step Verification enable kaise kare
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप अच्छे से facebook par khud ko unblock kaise kare पोस्ट को समझ गए होंगे अगर फिर भी कोई Doubt हो तोह नीचे कमेंट में पूछे में तुरंत आपके Doubt को clear कर दूंगा।
आजकी इस पोस्ट में आपने सीखा की facebook par khud ko unblock kaise kare, facebook par unblocked kaise ho, facebook par apne aap ko unblock kaise kare इत्यादि।
Aapki ye post bahut achchhi lagi thanks.
Bahut acchi post bhai
thanks
Oh waavv …… Great post..