Free Fire Game का मालिक कौन है ये किस देश का गेम है

क्या आप जानते हैं Free Fire Game का मालिक कौन है और Free Fire किस देश का गेम है नहीं जानते तोह कोई बात नहीं आजके लेख में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। जब भी Battle Royale Game की बात की जाती है तोह सबसे पहले स्थान पर PUBG का नाम आता है पर दोस्तों इसके अलावा भी कई ऐसे गेम हैं जो इसी केटेगरी में आते हैं उन्ही में से एक है Gerena Free Fire जो बिलकुल PUBG की तरह है हालांकि इसमें पबजी की बराबर फीचर नहीं दिए गए हैं। भारत में जबसे PUBG Banned हुआ है तबसे Free Fire गेम खेलने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ गयी है इसमें 50 लोग एक साथ मैदान में उतरते हैं जो एक दूसरे के ऊपर अटैक करते हैं और जो आखिर में बचता है वह इस गेम का विनर बन जाता है।

free fire game का मालिक कौन है

Free Fire के बारे में शायद ही कोई नहीं जानता होगा जानकारी के लिए बता दूँ की साल 2018 में Android और iOS में पूरी दुनिया में डाउनलोड किये जाने वाले गेम्स की संख्या में Free Fire चौथे स्थान पर था आप इस बात से इसकी प्रसिद्धता का अनुमान लगा सकते हैं अगर आप PUBG खेलना चाहते पर आपका फ़ोन उस लायक नहीं तोह आप Free Fire खेल सकते हैं ये भी बिलकुल PUBG के जैसा ही है जबकि इसका साइज उससे कम है। आइये अब बिना देरी किये Free Fire के मालिक का नाम अथवा ये कहाँ का है ये जानते हैं।

Free Fire Game का मालिक कौन है ?

साल 2009 में Free Fire को Gerena नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया था इस कंपनी ने पहले भी बहुत से गेम बनाये थे लेकिन फ्री फायर लांच करने के बाद इस कंपनी की बुलंदी आसमान पर पहुँच गयी। Gerena नाम 2 शब्दों को मिलकर बनाया गया था ग्लोबल और अरीना इस कंपनी के फाउंडर Forrest Li हैं इन्ही के दिमाग में Free Fire बनाने का ख्याल आया था इसी वजह से गेम का मालिक भी Forrest Li को ही माना जाता है वर्तमान समय में Gerena कंपनी का CEO और चेयरमैन का पद Forrest Li संभाल रहे हैं।

फ्री फायर के अलावा Gerena कंपनी ने Firefall , FIFA , Headshot , Arena of Valor , League of Legends जैसे पॉपुलर गेम भी बनाये हैं। इस कंपनी का सबसे पहला प्रोडक्ट Gerena Plus था जो एक सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म था ये ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया था उसके बाद भी काफी बेहतरीन Games बनाये गए फिर भी इस कंपनी का नाम लोकल गेम बनाने वाली कंपनियों में ही आता रहा लेकिन Free Fire लांच करने के बाद कंपनी को एक अलग मुकाम हासिल हुआ।

Free Fire Game किसने बनाया है ?

साल 2017 में Battle Royale गेम बहुत ही ज्यादा पसंद किये गए थे लेकिन उस समय ये सिर्फ PC पर ही खेले जाते थे क्यूंकि इसका मोबाइल वर्शन उपलब्ध नहीं था इसी को देखते हुए Gerena के फाउंडर Forrest Li ने Free Fire को मोबाइल के लिए लांच करने का डिसिशन लिया और 2017 के अंत से ही Gerena Free Fire को मोबाइल के लिए बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया कुछ ही महीनों में फ्री फायर का बीटा वर्ज़न लांच कर दिए गया और फिर कुछ दिन बाद इसको पूरी दुनिया में लांच कर दिया गया था।

आजके समय में अगर Battle Royale गेम की बात की जाए तोह PUBG और Free Fire का नाम सबसे ऊपर आता है क्यूंकि इनको खेलने का एक अलग ही मज़ा है।

Free Fire किस देश का गेम है ?

इस समय पूरी दुनिया में 450 मिलियन से भी ज्यादा लोग Free Fire खेल रहे हैं इसकी इतनी लोकप्रियता देखते हुए आप ये तोह जरूर जानना चाहते होंगे की ये किस देश का गेम है तोह में आपको बता दूँ की इसको Gerena कंपनी ने बनाया था जो सिंगापुर की है ये कंपनी Gaming, Finance, eCommerce और Digital Finance का काम करती है इससे पहले हमने आपको PUBG का मालिक कौन है ये बताया था आप चाहो तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

तोह दोस्तों जरूर बताये की आपको आजका ये पोस्ट Free Fire Game का मालिक कौन है और ये किस देश का गेम है पसंद आया होगा हम अपने ब्लॉग पर इसी प्रकार की जानकारी शेयर करते रहते हैं नयी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के होमपेज पर विजिट जरूर करें।

ये भी पढ़ें >

hindimegyaan

Leave a Comment