हेलो दोस्तों रोज़ाना हम tech से related पोस्ट पब्लिश किया करते थे लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आये हैं जिनकी आजकल हर किसी को बहुत जरूरत है | आजकल हर कोई चाहता है की उसकी अच्छी personality हो लेकिन दोस्तों आपको इतना तोह पता ही होगा की कितना भी Healthy इंसान हो अगर उसकी height अच्छी नहीं होगी तोह उसमे बहुत सी कमी दिखेंगी इसलिए अगर आपको अपनी पर्सनालिटी अच्छी बनाना है तोह आज में आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आया हूँ जिसके जरिये आप अपनी height को grow(बढ़ा) कर सकते हो | तोह चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं how to Increase height in hindi ?
अगर आपकी हाइट काम है तोह आपको इतना तोह मालूम होगा की जो आपके दोस्त होंगे उनकी हाइट अगर बेहतर है तोह आपको उनके सामने खड़े होने में शर्म सी आती होगी और आप जब भी उनके साथ में कहीं पर घूमने के लिए जाते होंगे तोह लोग आपकी मज़ाक जरूर बनाते होंगे इसलिए दोस्तों अच्छी हाइट का होना बहुत जरूरी है |
कुछ लोग ये सोंचते हैं की अगर उनकी हाइट 21 साल की उम्र तक नहीं बढ़ी तोह कभी नहीं बढ़ेगी लेकिन दोस्तों ऐसा सोंचना गलत है क्यूंकि आप अपनी हाइट को 25 years तक बढ़ा सकते हो लेकिन उसके लिए आपको हाइट बढ़ाने के कुछ सही तरीकों को अपनाना होगा आज में आपको लोगों को कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाला हूँ जिनको फॉलो करके आप 25 साल तक अपनी हाइट increase कर सकते हो |
चलिए जानते हैं की आखिर कौन से ऐसे 5 तरीके हैं जो हाइट बढ़ने के काम में आते हैं –
How To Increase Height ? ( लम्बाई कैसे बढ़ाये ) ?
1. पर्याप्त नींद लेना है
दोस्तों क्या आपको मालूम है की हाइट बढ़ाने के लिए नींद बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर हम अपनी रोज़ाना की नींद ख़राब करते हैं तोह हमारे शरीर में जो Tissue होते हैं वह बनना ख़तम हो जाते हैं जिसकी वजह से हमारी हाइट grow नहीं कर पाती है इसलिए अगर आपको अपनी हाइट बढ़ाना है तोह रोज़ाना 8 से 10 घंटे तक नींद पूरी करे ऐसा करने से आपके शरीर के टिश्यू Regenerate होने लगेंगे और आपकी हाइट बढ़ने लगेगी |
- Daily 8 या 10 घंटे सोये
- सोते वक़्त सीधा होकर लेटे
- कभी भी झुक कर न सोये
2. रोज़ाना कोई खेल खेले
दोस्तों अगर आपकी नयी उम्र है मतलब आप बच्चे हो तोह आपको कोई भी खेल जैसे फुटवॉल, स्विमिंग , क्रिकेट , साइकिलिंग etc . जरूर खेलना चाहिए क्यूंकि ये खेल ऐसे खेल हैं जो स्पोर्ट्स में आते हैं इनको खेलने से body का हर पार्ट ओपन रहता है और बॉडी में एनर्जी भी रहती है उससे हमारी हाइट भी इनक्रीस होती है.
- रोज़ाना स्विमिंग करे
- रोज़ाना फुटवॉल खेले
- रोज़ाना साइकिल जरूर चलाये
3.रोज़ाना exercise करे
दोस्तों हाइट बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज करना सबसे बेहतर है एक्सरसाइज करके आप बहुत ही जल्दी अपनी हाइट को अच्छा कर सकते हो दोस्तों अगर आप Gym करना चाहे तोह वह भी करे क्यूंकि उससे शरीर की सभी नसे खुल जाती है और हाइट जल्दी बढ़ती है |
- रोज़ाना दौड़ लगाए
- रोज़ाना किसी चीज को पकड़कर लटके
- जमीन पर कूदने वाली exercise करे
- steching वाली एक्सरसाइज करे
4.प्रतिरोधक छमता को बढ़ाये
दोस्तों प्रतिरोधक छमता हाइट को बढ़ाने में बहुत मदद करती है अगर आपकी Body के अंदर प्रतिरोधक छमता पर्याप्त मात्रा में है तोह आपकी height बहुत जल्दी increase होगी क्यूंकि प्रतिरोधक छमता होने से शरीर में कोई भी बीमारी नहीं फैलती है हमेशा स्वस्थ रहते हैं |
- Fress खाना खाये
- पिज़्ज़ा, बर्गर जैसे जंक फूड्स को न खाये
- आपकी बॉय के लिए जो हैल्थी हो वही खाये
5. हमेशा सीधा बैठे
दोस्तों अगर आप झुककर बैठते हैं तोह आज ही से बंद कर दे क्यूंकि झुक कर बैठने से हाइट बढ़ना रुक जाती है ज्यादातर स्कूल में बच्चे बेंच पर झुक कर बैठे जाते हैं जो बहुत नुकसानदायक है इसलिए अगर आपको अपनी हाइट बढ़ानी है तोह हमेशा सीधा होकर ही बैठे इससे आपकी हाइट अच्छी होने लगेगी।
- हमेशा सीधे होकर बैठे
- जब चले तब भी सीधा होकर चले झुक कर न चले
- दोस्तों झुककर न बैठे
- झुककर न चले
उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी अगर कुछ गलत लगा हो तोह कमेंट में बताये और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे|
ये जरूर पढ़े –