Low Competition Keyword कैसे Find करें हिंदी में पूरी जानकारी

Keyword Research करने का Best तरीका: हेलो दोस्तों Hindi Me Gyaan की एक और ज्ञान से भरी पोस्ट में आपका स्वागत है कैसे हो आप लोग मुझे आशा है की आप सभी ठीक होंगे बहुत दिनों के बाद मैंने सोंचा की क्यों न New Bloggers को Low Competition Keyword Research करने का तरीका बताया जाए क्यूंकि अब Blogging में बहुत ज्यादा Competition हो गया है इसलिए आज की इस पोस्ट से आप अपने Blog के लिए Low Competition Keyword Find करके Google पर अच्छी Rank प्राप्त कर सकते हैं।

keyword research kaise kare

दोस्तों अगर आप Blogging में Success पाना चाहते हो तोह Keyword Research करने के बाद ही अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालें अगर आप बिना Research किये ही पोस्ट डालते रहेंगे तोह चाहे कितनी भी पोस्ट डाल लें आपके ब्लॉग पर कभी भी Traffic नहीं आएगा।

जब में Blogging में नया था तब में भी बिना Keyword Research के पोस्ट डाला करता था जिसका Result मुझे हमेशा 0% ही मिला लेकिन अब मुझे Keyword की अच्छी Knowledge है अब में जो भी पोस्ट डालता हूँ वह Rank कर जाती है इसका Main Reason ये है की में अब सभी पोस्ट Keyword Research करने के बाद ही Upload करता हूँ।

Read Also – Blogging me fail hone ke reasons

What Is Keywords ( कीवर्ड्स क्या होते हैं ) ?

Keyword के 2 प्रकार होते हैं –

  1. High Competition Keyword
  2. Low Competition Keyword

1. High Competition Keyword क्या है पूरी जानकारी

जिन Keywords से Related पोस्ट Google पर बहुत ज्यादा होती हैं उन्हें High Competition Keyword कहा जाता है और ऐसे Keywords का इस्तेमाल करके पोस्ट डालना Time Waste करने के बराबर है।

Example के तौर पर मान लीजिये की एक ऐसी पोस्ट है जिससे Related 10000 Articles पहले ही लिखे जा चुके हैं अब आप खुद सोंचिये की अगर आप उस Keyword पर ही पोस्ट लिखोगे तोह क्या आपका पोस्ट अच्छी search position में आ सकता है मेरे हिसाब से तोह बिलकुल नहीं आ सकता।

हाँ एक शर्त पर आपका कोई भी पोस्ट 1st Rank पर आ सकता है वह शर्त ये है की आपका Article ऐसा होना चाहिए जो दूसरे सभी Article से बेहतर हो क्यूंकि जो Article सबसे अच्छा होता है वही सबसे ऊपर आता है।

2. Low Competition Keyword क्या है पूरी जानकारी

ऐसे Keywords जिनको लोग Google पर बहुत ज्यादा सर्च करते हैं पर उनके results बहुत कम निकल कर आते हैं मतलब Google पर जिन Keywords से Related बहुत कम पोस्ट होती हैं उनको Low Competition Keyword कहते हैं।

Low Competition Keyword Research करके पोस्ट लिखने के बहुत से फायदे हैं जैसे –

  • पोस्ट First Page पर आ सकता है
  • सर्च इंजन में पोस्ट को अच्छी position मिलेगी
  • ज्यादा traffic आएगा
  • ब्लॉग की rank increase होगी
  • सभी पोस्ट low competition keyword की होंगी तोह सभी पोस्ट पर traffic आएगा।

इस पोस्ट में आपको ये जान्ने को मिलेगा की Hindi Blog के लिए Low Competition Keyword Research कैसे करें तोह चलिए ज्यादा time waste न करते हुए सीधे main point पर आते हैं –

Keyword Research करने के तरीका – How To Find Low Competition Keywords With High Search Volume

इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Tools हैं जो Keyword Research के लिए use किये जाते हैं But सभी Tools फ्री नहीं इसलिए आज में आपको लोगों को 2 Free और Best Keyword Research Tools के बारे में बताने वाला हूँ में खुद अपने ब्लॉग के लिए इन्ही टूल्स का प्रयोग करता हूँ।

  1. Keywords Everywhere ( Chrome Extension )
  2. Keyword.io

दोस्तों आप ये मत सोंचिये की आप इन दोनों से अलग – अलग Keyword Research कर सकते हो जी नहीं बल्कि keyword research करने के लिए दोनों tools की जरूरत पड़ेगी चलिए start करते हैं –

सबसे पहले आप अपने Chrome Browser में Keyword Everywhere Extension इनस्टॉल कर लें लिंक नीचे दिया हुआ है उसपर क्लिक करने आप सीधे Extension डाउनलोड कर सकते हैं।

Chrome Extension डाउनलोड करने के बाद आप नीचे दी गयी steps को follow कीजिये –

Low Competition Keyword Find करने का आसान तरीका

1. सबसे पहले आप Keyword.io वेबसाइट पर जाएँ और वहां पर अपने ब्लॉग के Topic पर कोई भी keyword search करे चलिए example के लिए में Blogging In Hindi सर्च कर रहा हूँ।

search kare
search value

  1. कोई भी एक Keyword search करें
  2. सभी Keywords सेलेक्ट करने के लिए Add All पर क्लिक करें
  3. अब Export पर क्लिक करके Copy Selection To Clipboard पर क्लिक करें और सभी keywords को copy कर लें

तोह इस तरह आपको Keyword search करके उनको Copy करना है चलिए अब आगे की स्टेप जानते हैं की आगे क्या करना है

2. अब आप Keyword Everywhere Extension पर क्लिक करिये उसके बाद Import Keywords पर क्लिक करिये

in keyword Everywhere extension click on import keywords

3. अब आपके सामने एक Box आएगा उसमे Keyword.io से कॉपी किये गए Keywords को paste कर करे और Get Metrics के बटन पर क्लिक करें

paste all keywords here

4. अब कुछ देर processing होगी उसके बाद आपके सामने उन keywords की सभी जानकारी आ जाएंगी जैसे Search Volume, CPC, Competition इत्यादि जैसा की आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं

keyword search guide in hindi

ऊपर दिए गए इमेज में आप देख सकते हो Blogging Means in hindi उसकी search volume 5400 है और Competition भी low है मेरा मतलब है अगर आप इस keywords से related अच्छी पोस्ट लिख सकते हो तोह में पक्का कह सकता हूँ की एक दम First Page पर शो होगी और ट्रैफिक भी ज्यादा आएगा।

Read Also >>

Conclusion –

दोस्तों इसी तरह keyword research करके सभी अच्छे – अच्छे keywords को कॉपी कर लें और उनकी अलग लिस्ट बना लें उसके बाद daily उन्ही में से किसी एक keyword के टॉपिक पर पोस्ट पब्लिश करें देखना जल्द ही आपके ब्लॉग पर बहुत ट्रैफिक आने लगेगा।

इस पोस्ट में हमने आपको Keyword Research Guide के बारे में फुल जानकारी दी हम आशा करते हैं की आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और नीचे कमेंट में हमे बताये की ये पोस्ट आपके लिए helpful साबित हुई की नहीं।

hindimegyaan

13 thoughts on “Low Competition Keyword कैसे Find करें हिंदी में पूरी जानकारी”

  1. Hello Rashid,
    jaisa ki aapne bataya aap pehle bina keyword research kie hi post likhte the waise hi mai karta hu lekin, aaj ke baad se apka trick follow karunga. apne keyword research ke baare me bahut hi achi jankari diye hai.

    Reply
  2. आपका आइडिया बहुत अच्छा है। वैसे बहुत बार ऐसा होता है कि किसी टॉपिक पर बिना रिसर्च के भी बढ़िया ट्रैफिक आता है क्योंकि उस विषय पर बहुत सारे आर्टिकल्स नहीं होते हैं। और रैंकिंग भी अच्छी मिलती है।
    सारा खेल दो चीजों पर depend करता है एक तो लो कंपटीशन और दूसरा हमारी पोस्ट की गुणवत्ता। अगर competition low है और हमने उस पर बहुत शानदार गुणवत्ता वाला आर्टिकल लिखा है तो निश्चित ही ट्रैफिक आएगा।
    वैसे मेरा मतलब यह नहीं है कि कीवर्ड रिसर्च नहीं करना चाहिए। कीवर्ड रिसर्च अवश्य करें। इसके बिना ब्लॉगिंग अधूरी है। Keywords research में महारत आपको बहुत जल्दी success blogger बना सकती है।
    शानदार पोस्ट।

    Reply
  3. आपकी पोस्ट लाजवाब है। कम शब्दों में समझाई गई यह पोस्ट बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण है।
    आपका आइडिया बहुत अच्छा है। वैसे बहुत बार ऐसा होता है कि किसी टॉपिक पर बिना रिसर्च के भी बढ़िया ट्रैफिक आता है क्योंकि उस विषय पर बहुत सारे आर्टिकल्स नहीं होते हैं। और रैंकिंग भी अच्छी मिलती है।
    सारा खेल दो चीजों पर depend करता है एक तो लो कंपटीशन और दूसरा हमारी पोस्ट की गुणवत्ता। अगर competition low है और हमने उस पर बहुत शानदार गुणवत्ता वाला आर्टिकल लिखा है तो निश्चित ही ट्रैफिक आएगा।
    वैसे मेरा मतलब यह नहीं है कि कीवर्ड रिसर्च नहीं करना चाहिए। कीवर्ड रिसर्च अवश्य करें। इसके बिना ब्लॉगिंग अधूरी है। Keywords research में महारत आपको बहुत जल्दी success blogger बना सकती है।
    शानदार पोस्ट।

    Reply

Leave a Comment