Sim का Serial Number कैसे निकालें – क्या आपको अपने सिम का सीरियल नंबर पता करना है तोह आप एक दम सही पेज पर हो यहाँ हम Sim Card Serial Number निकालने की पूरी जानकारी देंगे।
Serial Number यानी ICCID ( Integrated Circuit Card ID ) ये बहुत ही उपयोगी होता है ये सिम के पीछे लिखा होता है लेकिन अब जिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जा रहा है उनमें Micro Sim Card का प्रयोग किया जा रहा है मतलब अब हमे कटा हुआ छोटा सिम कार्ड डालना पढता है जिसपर सीरियल नंबर नहीं लिखा होता इसलिए में आपके लिए ये पोस्ट लेकर आया हूँ इसको पढ़कर आप समझ जाएंगे की कटे हुए सिम का सीरियल नंबर कैसे पता करें।
सीरियल नंबर की आवश्यकता हमे उस समय पड़ सकती है जब हम अपना सिम पोर्ट करवाते हैं क्यूंकि सिम को पोर्ट करवाने के लिए UPC Code Generate करना पड़ता है जो बिना Serial Number के बनाना मुश्किल है इसलिए आइये सभी सिम Vodafone Idea (VI) , Airtel , BSNL , Jio आदि के सीरियल नंबर कैसे निकालें ये जानते हैं।
Table Of Contents
Sim का Serial Number कैसे निकालें
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Sim Card Info नाम का एक App इनस्टॉल करना होगा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हो
इनस्टॉल कर लिया आईये अब जानते हैं की किसी भी सिम का सीरियल नंबर कैसे निकालते हैं।
- सबसे पहले Sim Card Info एप्प को ओपन करें
2. एप्प ओपन करते ही आपके सामने आपके सिम की पूरी जानकारी दिखने लगेगी जैसे की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं
तोह दोस्तों इस आसान तरीके से आप किसी भी सिम कार्ड का Serial Number निकाल सकते हैं।
निष्कर्ष :
आशा करता हूँ आपको आजका पोस्ट How To Get Sim Card Serial Number बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा इसी तरह के और पोस्ट के लिंक नीचे दिए गए हैं जरूर पढ़ें >
दोस्तों सिम पोर्ट करते वक़्त सीरियल नंबर की आवश्यकता पड़ सकती है पर बहुत से लोगों को नहीं पता होता की सिम सीरियल नंबर क्या होता है और ये कैसे पता करते हैं इसलिए आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी इसको पढ़ पाएं।
Nice article Bro aap ne bahut achi or Useful Information share ki hai.
You’re doing a great job. I can learn a lot.thanks for this post.