Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें – क्या आप Vehicle Number से उसके Owner का नाम जानना चाहते हो तोह आप एक दम सही पेज पर हो यहाँ हम आपको गाड़ी नंबर से किसी भी गाड़ी जैसे Bike, Scooter, Car, Truck की डिटेल्स कैसे निकालें ये जानकारी देंगे।

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

गाड़ी हमारी ज़िन्दगी का एक बहुत ही अहम् हिस्सा है चाहे वह बाइक, ऑटो, ट्रक या कार कुछ भी हो अगर गाड़ी नहीं होती तोह ज़िन्दगी अधूरी सी लगती क्यूंकि हमारा जब भी घूमने या किसी से मिलने का मन करता है तोह हम गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं। देखा जाए तोह दुनिया की इतनी तरक्की के पीछे गाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान है क्यूंकि पहले जो काम करने के लिए महीनों लग जाते थे अब उनको कुछ घंटों में ही निपटाया जा सकता है।

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

मान लीजिये की आप कोई पुरानी (Second Hand) गाड़ी खरीद रहे हो ऐसे में हो सकता है की जो बन्दा गाड़ी बेच रहा है वह फ्रॉड हो, उसने नकली कागजात बनवा रखे हो अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता रहता है वह लोग गाड़ी चुराकर उसका नकली सर्टिफिकेट बनवा लेते हैं फिर किसी को बेच देते हैं इसलिए सबसे पहले आप उस गाड़ी का नंबर सर्च करके ये पता कर लें की उसके मालिक का नाम क्या है।

किसका बुरा समय कब आ जाए ये ऊपर वाले के सिवा कोई नहीं जानता मान लीजिये की कोई बन्दा आपको या आपके रिश्तेदार को नुक्सान पहुंचाकर गाड़ी से भाग रहा है ऐसे में आप उसका नंबर नोट करके उसकी पूरी जानकारी निकलवा सकते हो फिर उसकी पुलिस कंप्लेंट भी कर सकते हो।

अगर कभी आपकी RC (Registration Certificate) कहीं पर खो जाती है तब आपको दोवारा से New RC Copy निकलवाने के लिए RTO Office जाना पढता है वहां पर आपसे आपकी Gadi ki Details मांगी जाती है बिना Registration Date बताये आप RC की कॉपी नहीं ले सकते उस समय आप इस ट्रिक का यूज़ करके अपनी गाड़ी की डिटेल्स निकाल सकते हो।

जो लोग गाड़ी खरीदने और बेचने का काम करते हैं उनके लिए ये Vehicle owner details निकालने की ट्रिक बहुत ही ज्यादा Useful है क्यूंकि अगर उनको कोई भी गाड़ी खरीदना होती है तोह वह सबसे पहले गाड़ी की Release Date जानना चाहते हैं जो इस ट्रिक के जरिये आसानी से पता लगा सकते हैं।

गाड़ी के नंबर से कौन – कौन सी जानकारी निकाली जा सकती है 

  1. गाड़ी के मालिक का नाम जान सकते हैं 
  2. गाड़ी की Registration Date पता कर सकते हैं 
  3. गाड़ी का model number जान सकते हैं 
  4. Fuel type कौनसा इस्तेमाल होता है ये पता कर सकते हैं 
  5. Vehicle का चेचिंस नंबर पता कर सकते हैं 
  6. Engine number भी जान सकते हैं 

तोह दोस्तों जैसा की ऊपर आपने जाना की Gadi ka number सर्च करके आप उसकी क्या – क्या इनफार्मेशन निकाल सकते हो आइये अब हम आपको बताते हैं की Gadi ke number se Owner ka naam kaise nikale.

Vehicle Number से उसके Owner का नाम निकालने का तरीका

ऑनलाइन किसी भी वाहन की इनफार्मेशन निकालने के हज़ारों तरीके हैं लेकिन सभी बेस्ट नहीं है पर आज इस पोस्ट में हम आपको एक सबसे Best App के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिये आप आसानी से Vehicle Owner Details निकाल सकते हो।

1. Install Carinfo App in your Phone

सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे Vahan ke Malik ka naam पता करने का App डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें

Carinfo apk Download

2. Open Carinfo & Click on Vehicle Owner Search

एप्प इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें वहां आपको Vehicle Owner Search लिखा दिखेगा उसपर क्लिक करें

vehicle owner details

3. Enter Vehicle Number & Click on Search

अब आप गाड़ी कार या बाइक का नंबर डालें और Search पर क्लिक करें

गाड़ी मालिक का नाम कैसे जानें

4. Now, You can See the Result

सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने उस वाहन की सभी Details आ जाएंगी जैसे Ownership Details , Identification , Important Dates , Additional Details , RTO Details इत्यादि उदहारण के लिए आप नीचे दिया इमेज देख सकते हैं

गाड़ी मालिक का नाम
गाड़ी की जानकारी
Vehicle की Details

उम्मीद है ऊपर की जानकारी पढ़कर आप समझ गए होंगे की गाड़ी नंबर से मालिक का नाम क्या है कैसे जानें कैसे जानें

नीचे में आपको दूसरे कई सारे अन्य ऐसे Apps के नाम बताने जा रहा हूँ जिनसे वाहन के मालिक का नाम पता किया जा सकता है आप चाहो तोह उनमे से किसी भी एप्प को इनस्टॉल करके गाड़ी मालिक का नाम और अन्य इनफार्मेशन पता कर सकते हो

Best Apps For Get Vehicle Owner Details

  1. Vahan Master
  2. RTO Vehicle Information
  3. Vehicle Registration Details
  4. RTO Vehicle Info
  5. Find Vehicle Owner Details
  6. RTO Vehicle Owner Details

कौन सी एप्प आपको सबसे ज्यादा पसंद आयी कमेंट करके जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें >

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आपको आजका लेख Vehicle owner details कैसे निकालें अच्छा लगा होगा अगर आपको किसी भी गाड़ी जैसे Bike , Car , Bus , Auto , Truck की Details निकालने में कोई भी परेशानी आये तोह नीचे कमेंट करें हम तुरंत आपकी समस्या का समाधान आप लोगों तक पहुंचाएंगे।

दोस्तों आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि हम हर रोज इसी तरह नयी से नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचाते रहें।

हमारे ब्लॉग की Latest Post पढ़ने के लिए होमपेज पर विजिट जरूर करें > Click Here

hindimegyaan

4 thoughts on “Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare”

  1. dhanyavaad bhaiya..mujhe sach me ye article help kiya
    Mujhe ek gadi ka detais jan ni thi aur luckily ye app se pata chal gya

    Reply

Leave a Comment