Online Recharge Kaise Kare? आजके इस पोस्ट में आपको जान्ने को मिलेगा की (बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ? , ATM कार्ड से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ? , ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे ? , Debit कार्ड से सिम को रिचार्ज कैसे करे ? ) (How To Recharge Your Mobile By ATM,Debit/Credit Card etc.
दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट है तोह आप अपने किसी भी चीज का रिचार्ज घर बैठे कर सकते हैं जैसे – DTH(Dish TV), Movie, Electricity, Hotel Bill Payment, Train Bus Ticket, Event, Flights, Movie, etc.
दोस्तों ऑनलाइन किसी भी चीज का रिचार्ज करने के लिए आपका बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है और इसके साथ – साथ एक एटीएम/डेविट/क्रेडिट कार्ड का होना भी जरूरी है तब ही आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं अगर आपके पास इन तीनों में से एक भी चीज नहीं है तोह आप ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कर सकते। दोस्तों इंटरनेट पर बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जिनसे आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं आज में आपको उन्ही के बारे में कुछ Information देने वाला हूँ।
Table Of Contents
Online Recharge Kaise Kare Ghar Baithe
दोस्तों अभी मैंने आपको बताया था की बैंक अकाउंट से रिचार्ज करने के लिए एटीएम कार्ड होना जरूरी है क्या आप जानते हैं की एटीएम कार्ड क्या होता है आईये में आपको बताता हूँ।
What Is ATM ?
ATM यानी Automated Trailer Machine अगर हमारे पास एटीएम कार्ड होगा तोह हम पूरे वर्ल्ड में कहीं से भी पैसे निकाल सकते हैं और घर बैठे -बैठे ऑनलाइन transaction कर सकते हैं। एटीएम 2 types के होते हैं Debit Card और Credit Card इन दोनों को एटीएम बोलते हैं लेकिन ज्यादातर लोग Debit कार्ड का use करते हैं क्यूंकि credit कार्ड हर किसी को नहीं मिलता है ये सिर्फ उन्ही लोगो के लिए available है जो Bussinessman होते हैं या फिर उन्ही कोई Job होती है नार्मल लोगों के लिए डेबिट कार्ड ही बनाया गया है लेकिन डेबिट कार्ड ही सबसे ज्यादा use होता है।
इंडिया की गवर्नमेंट बहुत ही तेज़ी से इंडिया में digital इंडिया का काम शुरू कर रही है ताकि लोग अपने सभी काम जैसे – लेन – देन , ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन रिचार्ज, आदि घर पर बैठकर कर सके।
दोस्तों ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए आपको अपने फ़ोन में कोई एक ऐसा application इनस्टॉल करना होगा जिसमे ऑनलाइन रिचार्ज करने के easy method दिए गए हों और आप उससे easily रिचार्ज कर पाए तोह चलिए में आपको 3 ऐसे apps के नाम बताता हूँ जो सबसे ज्यादा काम में लिए जाते हैं।
3 Best Apps For Recharge Your Sim Card
>Paytm
>PhonePe
>Mobikwik
दोस्तों ये तीनों अप्प्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और सबसे ज्यादा रिचार्ज करने के लिए उसे की जाती हैं आप तीनों में से किसी से भी अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं आजकी इस पोस्ट में में आपको paytm से रिचार्ज करने के बारे में बताने वाला हूँ तोह चलिए दोस्तों अब ज्यादा देर न करते हुए डायरेक्ट पॉइंट पर आते हैं।
Apps से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ? ATM कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ?
दोस्तों आज में आपको पेटम अप्प डाउनलोड करके एटीएम से ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं इस बारे में बताने वाला हूँ इसलिए अगर आपने अभी तक अपना पेटम अकाउंट नहीं बनाया है तोह आप यहाँ पर क्लिक करके बना ले -( पेटम अकाउंट बनाये ) पेटम अकाउंट बन जाए उसके बाद क्या करना है आईये जानते हैं।
Step 1).सबसे पहले अपने फ़ोन में paytm अप्प डाउनलोड करके उसको ओपन करिये।
Step 2).अब आप paytm में Log in करिये।
Step 3).लोग इन करने के बाद आपके सामने fully पेटम खुल जाएगा , अब आप “Mobile Prepaid” पर क्लिक करिये।
Step 4).मोबाइल प्रीपेड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो आएगा उसमे रिचार्ज करे जाने वाला Mobile Number, Operator और Amount डालकर Proceed To Recharge पर क्लिक कर देना है।
Step 5).अब आपके सामने एक और ऑप्शन आएगा उसमे आपको Proceed To Pay पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप Proceed To Pay पर क्लिक करेंगे आपके सामने पेमेंट करने के बहुत से ऑप्शन आ जाएंगे चलिए में आपको ATM यानी debit card से पेमेंट करने के बारे में बताता हूँ।
Step 6).अब आपको अपने Debit Card की details भरनी है आइये में आपको नीचे इमेज में समझाता हूँ।
- यहाँ पर अपना कार्ड नंबर डाले जो 16 Digit का होता है आपके debit कार्ड पर लिखा होगा।
- यहाँ पर अपने कार्ड की expiry date डाले ये भी कार्ड के ऊपर लिखी होती है।
- अब यहाँ पर आप CVV नंबर डाले ये कार्ड के पीछे लिखा होता है ये 3 डिजिट का होता है।
- डिटेल्स भरने के बाद Pay Now पर क्लिक कर दे।
जैसे ही आप Pay Now के बटन पर क्लिक करेंगे आपका रिचार्ज successfull हो जाएगा।
Conclusion
Pay TM से रिचार्ज करने का आज मैंने बहुत ही आसान तरीका बताया है मुझे पूरी उम्मीद है की ये आपको जरूर पसंद आया होगा अगर फिर भी कुछ समझ न आये तोह कमेंट में बताये हम आपकी हेल्प करेंगे और अगर आपको हमारे ब्लॉग की सभी जानकारी पसंद आती हैं तोह हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे ताकि हमारे ब्लॉग पर अपलोड की जाने वाली सभी नई जानकारी आपके पास पहुँच जाए।
आज आपने सीखा की Online Recharge kaise kare अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह इसको सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, आदि पर शेयर जरूर करे।
बहुत.अचछा है