Raabta Meaning In Hindi : नमस्कार दोस्तों आजका पोस्ट बहुत ही Interesting होने वाला है आजके पोस्ट में हम आपको Raabta Means in Hindi, क्या होता है राब्ता का मतलब आदि के बारे में बताएँगे। सुनने में राबता शब्द बहुत ही खूबसूरत सा शब्द दरअसल इस शब्द को ज्यादातर मुस्लिम लोगों में बोला जाता है लेकिन सभी लोग राब्ता का अर्थ नहीं जानते इसलिए आजके लेख के माध्यम से में आपको इस प्यारे से शब्द की पूरी जानकारी दूंगा।
आपने कभी न कभी अपने दोस्त या रिश्तेदार से ‘राब्ता‘ शब्द जरूर सुना होगा उस वक़्त आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा की आखिर राब्ता का क्या मतलब होता है क्यूंकि ये थोड़ा अजीब सा शब्द है इस शब्द को सुनकर ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं इसलिए हमने सोंचा की क्यों न इस अजीब शब्द के बारे में आपको बताया जाए अगर आप What is the Meaning of Raabta in Hindi के बारे में जानना चाहते हो तोह इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Table Of Contents
Raabta Meaning In Hindi – राब्ता का मतलब हिंदी में
सुनने में कितना प्यारा है लगता है न ‘राब्ता‘ दोस्तों ये एक उर्दू शब्द है ये उन देशों में ज्यादा बोला जाता है जहाँ पर लोग अरबी, उर्दू और फ़ारसी भाषा बोलते हैं।
राब्ता का अर्थ हिंदी में
- रिश्ता
- सम्बन्ध
- लगाव
- पुराना नाता
इसके अलावा बातचीत करने को भी राब्ता करना कहते हैं।
Raabta Meaning In English
- Relation
- Connection
नीचे में कुछ जानी मानी भारतीय भाषाओँ में Raabta Meaning बताने वाला हूँ हो आपको जरूर जानना चाहिए इससे हमें नयी सीख मिल जाएगी।
Raabta Means In Telugu – సంప్రదించండి
Raabta Means In Tamil – தொடர்பு கொள்ளுங்கள்
Raabta Means In Marathi – संपर्क
Raabta Means In Arabic – اتصل
Raabta Means In Gujarati – સંપર્ક કરો
Raabta Means In Punjabi – ਸੰਪਰਕ , ਰੱਬਾ
Raabta Means In Bengali – যোগাযোগ ,
पहले राब्ता शब्द का यूज़ सिर्फ शायरी में किया जाता था जितने भी पुराने जाने माने शायर रह चुके हैं उनकी बहुत सी पॉपुलर शायरी में राब्ता वर्ड का इस्तेमाल किया गया है लेकिन अब इस शब्द का प्रयोग बहुत ज्यादा होने लगा है बहुत से ऐसे पंजाबी और हिंदी गाने आये हैं जिनमे इस वर्ड को बोला गया है।
चलिए में आप लोगों को राब्ता शब्द से जुड़े कुछ Examples दे देता हूँ की ये किन – किन गानों में बोला गया है और वहां इसका क्या मतलब जताया गया है।
राब्ता वर्ड के कुछ उदहारण
- अगर आपने Agent Vinod फिल्म देखी है तोह आपने उसका एक गाना भी सुना होगा ‘कुछ तो है तुझसे राब्ता‘ बहुत अच्छा गाना है इसका मतलब ये है की हमारा आपके साथ कुछ तोह सम्बन्ध जरूर है।
- राब्ता का दूसरा मतलब ‘वावस्ता‘ है
- पंजाबी गाना Supne Ni Saun Dinde में भी राब्ता शब्द का प्रयोग किया गया है
- Raabta नाम से एक फिल्म भी बनी ही है उसमे सुशांत सिंह जी ने मुख्य एक्टर का रोल प्ले किया है इस फिल्म का मतलब है एक दूसरे से लगाव, एक दूसरे से जुड़ा हुआ (Everything is Connected)
दोस्तों इनके अलावा भी ऐसे बहुत से गाने हैं जिनमे इस शब्द का प्रयोग किया गया है।
Conclusion
आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट Raabta Meaning पसंद आयी होगी अगर आप इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल का जवाब पाना चाहते हो तोह नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
आजकी इस पोस्ट में आपने सीखा Raabta Kya Hai, Raabta Meaning in Hindi आदि। अगर आप इसी प्रकार की और पोस्ट पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो ।
ये भी पढ़ें >
- समानार्थी शब्द का मतलब क्या है
- Bestie Meaning In Hindi
- फांसी के वक़्त जल्लाद मुजरिम में कान में क्या कहता है जाने
बहुत कम लोगों को Raabta ka matlab पता है इसलिए आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी राब्ता क्या है के बारे में जान सकें।
आपने अपनी जानकारी को बहुत ही उम्दा तरीके से विस्तृत किया है, आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी तरह से समझ में आये इसके लिए आपका धन्यवाद
यह देखकर अच्छा लगा कि आप कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल लिखते हैं। बहुत अच्छा लिखा है व लगभग 7-8 पेज रैंक पर आपका आर्टिकल रैंक कर रहा है।
Shukriya
Nice post
Thanks and keep visit