Reddit क्या है और Reddit से Blog पर traffic कैसे बढ़ाये ? दोस्तों अगर आपका कोई Blog या Website है जिसपर Traffic कम है तोह आजकी इस पोस्ट को पढ़के आप अपने Blog पर Traffic बढ़ा सकते हैं आजके इस Article से आपको बहुत Help मिलने वाली है।
Blog तोह हर कोई बना लेता है लेकिन उसपर Traffic लाना हर किसी के बस की बात नहीं क्यूंकि किसी भी Blog पर Traffic लाने के लिए Post को कुछ ऐसे Platform पर Share किया जाता है जिनके बारे में लोगों में पता नहीं होता आजके इस article में हम आपको एक ऐसे ही Platform के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर अपने Blog Post को शेयर करके आप Traffic बढ़ा सकते हैं।
Table Of Contents
Reddit क्या है ? ( What Is Reddit ) ?
Social Media के बारे में तोह आप जानते ही होंगे जैसे Facebook , Twitter , Instagram , Pinterest , Linkedin इसी तरह Reddit भी एक Social Media Site है जिस तरह आप इन सभी Platform पर अपनी पोस्ट शेयर करके traffic Recieve करते हैं उसी तरह आप Reddit पर भी Blog Post को शेयर करके बहुत अच्छा Traffic प्राप्त कर सकते हैं।
पहले Reddit सिर्फ English Blogs के लिए available था लेकिन अब Reddit Hindi भी Support करता है बहुत से Hindi Bloggers इसपर अपने Blog Post को शेयर करके बहुत अच्छा Traffic Recieve करते हैं।
Reddit पर आप Blog Post के अलावा Youtube Videos , Images , Web Pages पर भी traffic ला सकते हैं।
Reddit से Blog पर Traffic कैसे लाएं ? ( How To Increase Traffic
किसी भी Social Site पर कुछ भी शेयर करने के लिए सबसे पहले उसपर Account Create करना पढता है इसी तरह Reddit पर भी आपको Account बनाना पढ़ेगा चलिए जानते हैं की Reddit पर Account कैसे बनाये
Reddit पर Account कैसे Create करें ?
1. सबसे पहले आप Reddit.com पर जाए और Sign Up के बटन पर क्लिक करें
2. अब जो पेज खुलेगा उसमे अपनी Email Id डाले और Next बटन पर क्लिक करे
3. अब आपके सामने एक Form आएगा उसको भरे और Next के बटन पर क्लिक करे ( Form कैसे Fill करे ये Image के नीचे बताया गया है )
- Choose a Username – यहाँ पर आप अपने Username डाले
- Password – इसमें कोई Password डाले
- अब Captcha पर Tick करे
- अब Next पर क्लिक करे
4. जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारी Communities आएँगी जिनमे से आप किन्ही 5 Communities को Subscribe कर ले और Sign Up के Button पर Click कर दे ( याद रहे उससे पहले आप अपने Blog का Related Choose कर ले की आपका Blog किस Topic पर है )
5. बस जैसे ही Sign Up पर क्लिक करेंगे आपकी Mail ID पर एक Email आएगा जिसपर Click करके अपने Reddit Account को verify कर ले।
अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है अब बस आपको इसपर अपनी Blog post का link शेयर करने है तोह चलिए जानते हैं की कैसे करे।
Reddit पर Blog Post शेयर करना बहुत ही आसान है चलिए फिर एक बार Details में जान लेते हैं
1. जब अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा तब Reddit Homepage पर आपको Create Post का Button दिखेगा उसपर क्लिक करे
2. Create Post पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Post Editor खुलेगा उसमे Link पर क्लिक करके Post का Title और Link डाले
- सबसे पहले किसी एक Community को Select करे जिन्हे आपने अकाउंट बनाते Time Subscribe किया था
- अब Link पर क्लिक करे
- अब पोस्ट का Title डाले
- यहाँ पर Post Link डाले
- अब Post के बटन पर क्लिक करे
Post पर क्लिक करते ही आपका Post उस Community Group के सभी members के पास पहुँच जाएगा ( क्या आपको पता है की Reddit पर एक – एक Group में करोड़ों subscribers होते हैं तोह आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं की आपके ब्लॉग पर Reddit से कितना Traffic आ सकता है )
कुछ खास बातें जिनपर ध्यान दें
- 1 Post को सिर्फ एक ही Subreddit Group में शेयर करे वरना आपने अकाउंट बंद हो सकता हैं
- जिनपर ज्यादा से ज्यादा Subscriber हों उन्ही Subreddit Group को Join करें
- 1 पोस्ट को सिर्फ एक ही बार शेयर करे अगर ज्यादा शेयर करेंगे तोह आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा
- हर Group के अलग – अलग Rules होते हैं उनको Follow करे वरना आपको Group से बाहर निकाल दिया जाएगा
- Spam Work न करे Reddit Spamming करने वालों को बैन कर देता है
अगर आप अपनी Post को Reddit पर शेयर करेंगे तोह आपके Blog पर Traffic तोह आएगा ही साथ में आपके blog को High Quality Backlinks भी प्राप्त होंगे।
आजकी इस पोस्ट में हमने आपको बताया की Reddit kya hai aur Reddit se Blog par Traffic kaise badhaye जो आपको बहुत पसंद आया होगा क्यूंकि ये आपके लिए काफी Useful रहेगा।
ये जरूर पढ़े –