Idea सिम का Balance कैसे Check करें

आजकी पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Idea सिम का Balance कैसे चेक करें अगर आप Idea का सिम यूज़ करते हो तोह ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी रहेगी वैसे तोह जो आईडिया सिम के पुराने Users हैं वह इस बारे में जानते हैं लेकिन नए यूजर को ये पता नहीं होता की Idea का Data Balance या Main Balance कैसे चेक करते हैं इसलिए हमने सोंचा की क्यों न ये जानकारी आपको लोगों तक पहुंचाई जाए।

Idea सिम का Balance चेक कैसे करें

अगर आप देश दुनिया की थोड़ी भी खबर रखते हैं तोह आपको ये जरूर पता होगा की Idea भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रह चुकी है लेकिन जिओ के आने के बाद ये दूसरे नंबर पर पहुँच गयी है पर हाँ ये कह सकते हैं की आईडिया Jio के बाद सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली टेलीकॉम कंपनी है।

Idea सिम का Balance कैसे चेक करें

Idea का Net Balance और Main Balance चेक करने के 2 तरीके हैं जिनसे आप बड़ी ही आसानी से Idea Balance Check कर सकते हैं।

  1. USSD Codes के जरिये
  2. My Idea App के जरिये

जितनी भी टेलीकॉम कंपनी है उन्होंने अपने Users के लिए USSD Codes दे रखे हैं जिनकी मदद से लोग आसानी से Balance, Offers, Validity, Ringtone आदि चेक कर लेते हैं इसके अलावा हर सिम कंपनी ने अपने एक एप्प भी दे रखा है जिसमे रजिस्टर करके Easily अपनी सिम की पूरी जानकारी ले सकते हैं चलिए दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से समझते हैं।

1. USSD Codes

  • Idea Main Balance Check – *121# , *212# , *123# , *130#
  • Idea Net Balance Check – *125# , *121*4# , *125*5# , *191#

2. My Idea App

आईडिया का बैलेंस चेक करने का ये तरीका सिर्फ स्मार्टफोन यूजर के लिए है तोह दोस्तों अगर आपके पास स्मार्टफोन है तोह अपने फ़ोन में My Idea app डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर करके आसानी से कभी भी किसी भी समय Idea Balance Enquiry कर सकते हो तोह चलिए विस्तार से आईडिया का बैलेंस चेक करना सीखते हैं।

  1. सबसे पहले आप Play Store पर जाकर अपने स्मार्टफोन में My Idea App इनस्टॉल करें या फिर यहाँ क्लिक करके इनस्टॉल कर लें
  2. अब उसको ओपन करें
  3. ओपन करने के बाद उसमे अपना आईडिया का नंबर डालकर रजिस्टर करें
  4. अब आपके नम्बर पर एक OTP आएगा वह डालें और कन्फर्म करें
  5. OTP डालने के बाद आपकी Idea सिम की Balance Enquiry निकल आ जायेगी।

तोह दोस्तों अब आप जान चुके हैं की My Idea App से Balance कैसे चेक करें इसके अलावा ऊपर आपने USSD Code से Balance Check करना भी सीखा कमेंट में जरूर बताएं की आपको कौन सा तरीका ज्यादा पसंद आया।

ये भी पढ़ें >

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट Idea सिम का Balance कैसे चेक करें पसंद आया होगा अगर आपको अपनी आईडिया सिम का बैलेंस चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आये तोह नीचे कमेंट करके हमे बताएं हमे आपकी हेल्प करने में ख़ुशी होगी।

ये जानकारी How To Check Idea Balance बहुत ही useful है इसलिए आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

hindimegyaan

Leave a Comment