ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए बेस्ट एप्प्स – ऑनलाइन कैसे पढ़ें

Best Online Study Apps – क्या आपको घर बैठे ऑनलाइन पढ़ना है तोह ये लेख आपके लिए बहुत useful है क्यूंकि इसमें आप जानेंगे की अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें। बीते दिनों कोरोना की वजह से पढ़ने वालों बच्चों ने बहुत सी दिक्कतों का सामना किया है हालांकि सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ने के कई रास्ते प्रोवाइड किये गए थे लेकिन सभी लोगों को इसकी नॉलेज नहीं थी आज में आपको कई सारे Study Apps के नाम बताऊंगा जिनको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके आप आसानी से Study कर सकते हो।

best online study apps

बीते कुछ सालों से इंटरनेट इतनी तेज़ी से फैला है की अब हर काम ऑनलाइन किया जा रहा है इसी तरह अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन पढ़ाई करना पसंद कर रहे हैं। ऑनलाइन स्टडी को बहुत से नाम दिए गए हैं जैसे – E-Learning , Mobile Learning , Virtual Learning , Online Learning आदि।

दोस्तों लॉकडाउन के समय गूगल पर रोज़ाना लाखों लोगों द्वारा निम्न keywords को सर्च किया जाता था।

  • Online Kaise Padhe
  • Online Padhayi Kaise Kare
  • Online Padhayi Karne Ke Apps
  • Online Padhayi App Download
  • Online Study Kaise Kare
  • Ghar Baithe Kaise Padhe
  • Mobile Se Padhayi Kaise Kare
  • Lockdown Me Padhayi Kaise Kare

आदि।

आइये आप लोगों के इन सभी सवालों के जवाब आप तक पहुंचाते हैं। ऑनलाइन पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में एक Best Online Study Apps डाउनलोड करना होगा आइये कुछ अच्छे ऑनलाइन पढ़ाई वाले एप्प्स के बारे में जानते हैं।

Best Online Study Apps – ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें

घर बैठे ऑनलाइन पढ़ने के लिए आपके पास लैपटॉप या मोबाइल का होना बहुत जरूरी है उम्मीद है आपके पास मोबाइल तोह जरूर होगा तोह आइये जानते हैं कुछ अच्छे ऑनलाइन लर्निंग एप्प्स के नाम जिनको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके आप बिना कॉलेज या स्कूल जाए पढ़ सकते हो।

1. Unacademy Learning App

App Download करें
वेबसाइट पर विजिट करें

2. Udemy – Online Video Courses & Classes

App Download करें
वेबसाइट पर विजिट करें

3. BYJU’S The Learning App

App Download करें
वेबसाइट पर विजिट करें

4. Vedantu – Live Learning App

App Download करें
वेबसाइट पर विजिट करें

5. ePathshala

App Download करें
वेबसाइट पर विजिट करें

6. Youtube

यूट्यूब पर बहुत से ऐसे Youtube Channel हैं जो ऑनलाइन लोगों को पढ़ाया करते हैं

App Download करें
वेबसाइट पर विजिट करें

तोह दोस्तों ये थे Online Best Learning Platform उम्मीद है आपके लिए बहुत useful रहेंगे। नीचे कमेंट करके जरूर बताएं की आपको कौन सा प्लेटफार्म सबसे ज्यादा पसंद आया।

आइये अब हम ऑनलाइन पढ़ने के फायदे और नुक्सान के बारे में जानते हैं

ऑनलाइन पढ़ने के क्या फायदे और क्या नुक्सान

ऑनलाइन पढ़ने के फायदे ऑनलाइन पढ़ने के नुक्सान
किसी भी समस्या के कारण स्कूल या कॉलेज बंद हो जाए तब भी आपकी पढ़ाई नहीं रुकेगीमोबाइल पर पढ़ाई करते – करते अगर किसी दोस्त का फ़ोन आ जाता है तोह हम पढ़ाई भूलकर बाते करने में लग जाते हैं
किसी भी टॉपिक या सब्जेक्ट में दिक्कत आ रही हो तोह आप इंटरनेट के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं कभी – कभी पढ़ाई करने के लिए जब मोबाइल उठाते हैं तोह पढ़ाई छोड़कर वीडियोस, गेम्स और चैटिंग में अपना समय ख़राब कर देते हैं
स्कूल जाने का मन नहीं या फिर कोई काम है तोह ऑनलाइन पढ़ाई बहुत फायदेमंद हैस्कूल में हमें सिर्फ पढ़ाई ही याद रहती है जबकि घर पर पढ़ाई करते समय बहुत सी बाते दिमाग में आती हैं
आप अपनी मर्जी से पढ़ाई करने का समय चुन सकते हैं इससे आपके सारे काम भी हो जाएंगे और पढ़ाई भी हो जायेगीपढ़ाई करते – करते मम्मी पापा कहीं भेजने लगते हैं तोह पढ़ाई वहीँ रुक जाती है
ऑनलाइन पढ़ाई करते – करते अगर बीच में ही कोई काम याद आ जाए तोह पढ़ाई रोककर उस काम को कर सकते हो

निष्कर्ष :

आशा करता हूँ आपको आजका लेख Best Online Study Apps बहुत ज्यादा पसंद आया होगा इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए हैं उनपर क्लिक करके उन्हें भी जरूर पढ़ें >

बहुत से लोगों को इन apps के बारे में नहीं पता इसलिए आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन पर क्लिक करके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

hindimegyaan

2 thoughts on “ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए बेस्ट एप्प्स – ऑनलाइन कैसे पढ़ें”

Leave a Comment