बिजली बिल चेक ऑनलाइन | Bijli Bill Check Online – क्या आपको अपना Bijli Ka Bill Check Karna Hai Online पर आपको नहीं पता की बिजली बिल चेक कैसे करते हैं तोह आप बिलकुल सही पेज पर हैं यहाँ हम आपको Bijli Bill Check Uttar Pradesh अथवा जमा करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं आप सोंच रहे होंगे की लाइट बिल चेक करने के लिए आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी जी नहीं दोस्तों आप चाहो तोह अपने Mobile से Light Bill Check कर सकते हो साथ ही उसको जमा भी कर सकते हो। इस पोस्ट में हम आपको सभी राज्य के Electric Bill Check करने के बारे में बताएंगे आप जिस राज्य में भी रहते हैं उस राज्य के बिजली बिल जमा करने वेबसाइट पर जाकर Bill Pay कर सकते हैं
बिजली बिल चेक करना तो छोड़ो आजके ज़माने में सभी काम ऑनलाइन किये जा रहे हैं पहले जो सरकारी काम करवाने के लिए बार – बार सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाने पड़ते थे अब वह घर से ऑनलाइन किये जा रहे हैं इसी तरह अगर आप चाहो तोह इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आसानी से यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब इत्यादि जैसे कई राज्य के बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हो साथ ही वह बिजली बिल जमा भी कर सकते हो।
तोह चलिए दोस्तों बिना कोई देरी किये जानते हैं की बिजली बिल चेक कैसे करे? How to check Electricity Bill in Hindi
Table Of Contents
- 1 बिजली का बिल चेक कैसे करें (How to Check Electricity Bill in Hindi)
- 2 बिजली बिल चेक UP उत्तर प्रदेश कैसे करें ( UPPCL Bill Check )
- 3 Bijli Bill Check करने वाला एप्प
- 4 Google Pay से लाइट बिल चेक कैसे करें
- 5 भारत के सभी राज्यों के पॉवर पोर्टल की लिस्ट
- 6 बिजली बिल चेक BR बिहार
- 7 बिजली बिल चेक UP उत्तर प्रदेश
- 8 Bijli Bill Check UK उत्तराखंड
- 9 बिजली बिल चेक CG छत्तीसगढ़
- 10 बिजली बिल चेक MH महाराष्ट्र
- 11 बिजली बिल चेक JH झारखण्ड
- 12 बिजली बिल चेक MP मध्य प्रदेश
- 13 बिजली बिल चेक HP हिमाचल प्रदेश
- 14 बिजली बिल चेक GJ गुजरात
- 15 बिजली बिल चेक RJ राजस्थान
- 16 बिजली बिल चेक AP आंध्र प्रदेश
- 17 बिजली बिल चेक चंडीगढ़
- 18 बिजली बिल चेक AS (असम)
- 19 बिजली बिल चेक DL दिल्ली
- 20 इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक GA गोवा
- 21 लाइट बिल चेक HR हरयाणा
- 22 लाइट बिल चेक JK जम्मू एंड कश्मीर
- 23 लाइट बिल चेक KL केरल
- 24 लाइट बिल चेक KA कर्नाटक
- 25 लाइट बिल चेक MN मणिपुर
- 26 लाइट बिल चेक OR उड़ीसा
- 27 बिजली बिल चेक ML मेघालय
- 28 बिजली बिल चेक PB पंजाब
- 29 बिजली बिल चेक SK सिक्किम
- 30 बिजली बिल चेक TN तमिलनाडु
- 31 बिजली बिल स्टेटस TL तेलंगाना
- 32 बिजली बिल स्टेटस WB वेस्ट बंगाल
- 33 निष्कर्ष
बिजली का बिल चेक कैसे करें (How to Check Electricity Bill in Hindi)
आजकल बिजली विभाग वाले अपनी तरफ से बिल अमाउंट बढाकर नकली बिल बनाकर दे देते हैं इसलिए हमें हमेशा अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहिए वहां हमें सम्पूर्ण पता चल जाएगा कि हमारा कितना बिल आया है और ऑनलाइन बिजली बिल जमा कैसे करते हैं ।
इस पोस्ट में हम आपको 2 राज्य के बिल चेक करके दिखाएंगे UP और Bihar साथ ही इस जानकारी के नीचे हम सभी राज्यों के Bijli Bill Check करने के पोर्टल के लिंक शेयर करेंगे आप अपने राज्य के पोर्टल पर जाकर आसानी से बिल चेक और जमा कर सकते हैं।
बिजली बिल चेक UP उत्तर प्रदेश कैसे करें ( UPPCL Bill Check )
नोट > याद रहे किसी भी राज्य का Light Bill Check या जमा करने के लिए बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर पता होना चाहिए जो बिजली विभाग द्वारा प्राप्त बिल पर लिखा होता है जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में uppcl.mpower.in वेबसाइट को ओपन कर लें
2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद वहां अपने कनेक्शन का Account Number डालें, Image verification कोड डालें और Submit पर क्लिक कर दें
3. सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने Latest Bill Summary निकलकर आ जाएगा आप चाहो तोह उसकी Print Bill या Print Reciecpt को डाउनलोड कर सकते हो या फिर Pay Now पर क्लिक करके बिल जमा कर सकते हो।
- VIEW / PRINT BILL पर क्लिक करके बिल का प्रिंट निकाल सकते हो
- VIEW / PRINT RECEIPT पर क्लिक करके बिल की रसीद का प्रिंट निकाल सकते हो
- PAY NOW पर क्लिक करके बिल जमा कर सकते हो
Bijli Bill Check करने वाला एप्प
ऐसे बहुत से Digital Payment App हैं जिनके द्वारा आप अपने Electricity Bill Status देख सकते हो की कितना बिल आया है जैसे की
- Google Pay
- PhonePe
- BHIM
- Paytm
- Freecharge
अगर आप एप्प के द्वारा Bijli Bill Online Check करना चाहते हो तोह सबसे पहले ऊपर दिए गए किसी एक एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये।
हमे सबसे ज्यादा Google Pay एप्प पसंद है इसलिए चलिए इसके जरिये Bijli Bill Check और Pay करना सीखते है।
Google Pay से लाइट बिल चेक कैसे करें
अगर आपने अभी तक अपना Google Pay अकाउंट नहीं बनाया है तोह ये पोस्ट पढ़कर पहले अकाउंट बना लें गूगल पे अकाउंट कैसे बनायें उसके बाद आगे की प्रोसेस को फॉलो करें।
अगर आपने पहले से ही गूगल पे पर अकाउंट बना रखा है तोह चलिए बिजली बिल चेक और जमा करने का तरीका जानते हैं।
नोट > इस App से बिजली का बिल चेक और जमा करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हैं क्यूंकि एक बार अगर आप इस मेथड से Light Bill Check और जमा कर दोगे उसके बाद जब भी आपका अगला बिल आएगा तोह आपको तुरंत पता चल जाएगा आपके फ़ोन में उसकी नोटिफिकेशन आ जायेगी।
1. देखिये सबसे पहले तोह आप Google Pay को ओपन करिये
2. ओपन करने के बाद आपके सामने + New Payment का बटन आएगा उसपर क्लिक करें
3. अब आप Bill Payments पर क्लिक करें
4. बिल पेमेंट पर क्लिक करके के बाद आपके सामने बहुत सारी Category आ जाएंगी वहां आप Electricity पर क्लिक करें
5. अब आप अपना बिजली विभाग चुने में Uttar Pradesh Power (UPPCL) – Rural को चुन रहा हूँ क्यंकि में यूपी में रहता हूँ
6. अब जो पेज आएगा उसमे Get Started पर क्लिक करें
7. उसके बाद Account Number और Account Name डालें फिर > पर क्लिक करें
9. अब Link Account पर क्लिक करें
10. जैसे ही आप Link Account पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका पूरा Electricity Bill Status दिखने लगेगा जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं
- अगर आप अपना बिल जमा करना चाहते हो तोह Pay Bill पर क्लिक करें
- बिल की जानकारी लेने के लिए Bill Details पर क्लिक करें
जैसा की ऊपर आपने बिजली बिल चेक करने के 2 तरीके सीखे पहले में Bijli Bill Check UP के बारे में बताया अथवा दूसरे में मोबाइल ऐप के जरिए बिजली बिल स्टेटस चेक कैसे करें आइए अब हम आपको दूसरे सभी राज्य के पोर्टल के नाम बताते हैं आप जिस राज्य में रहते हैं उसके पोर्टल पर जाकर अपना Electricity Bill Check कर सकते हैं।
भारत के सभी राज्यों के पॉवर पोर्टल की लिस्ट
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तोह ऊपर बताये गए तरीके से अपना बिजली बिल डाउनलोड कर सकते हो पर अगर आप Uttar Pradesh से हटके किसी दूसरे राज्य में रहते हो तोह नीचे देखिये हमने भारत के सभी राज्य के बिजली बिल चेक और जमा करने के वेबसाइट के नाम बताये हैं साथ ही उनके लिंक भी दिए हैं।
बिजली बिल चेक BR बिहार
बिजली बिल चेक UP उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश बिजली बिल पोर्टल (UPPCL) पोर्टल | विजिट करे |
Bijli Bill Check UK उत्तराखंड
उत्तराखंड बिजली बिल चेक (UPCL) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक CG छत्तीसगढ़
छत्तीशगढ़ बिजली बिल चेक पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक MH महाराष्ट्र
महाराष्ट्र बिजली बिल चेक (MAHADISCOM) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक JH झारखण्ड
झारखण्ड बिजली बिल चेक (JBVNL) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक MP मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक (MPPKVVCL) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक HP हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश बिजली बिल चेक (HPSEB) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक GJ गुजरात
बिजली बिल चेक RJ राजस्थान
बिजली बिल चेक AP आंध्र प्रदेश
बिजली बिल चेक चंडीगढ़
चंडीगढ़ बिजली बिल चेक (CED) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक AS (असम)
असम बिजली बिल चेक (APDCL) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक DL दिल्ली
Tata Power | विजिट करे |
इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक GA गोवा
Goa Electricity Bill Department | विजिट करे |
लाइट बिल चेक HR हरयाणा
लाइट बिल चेक JK जम्मू एंड कश्मीर
जम्मू एंड कश्मीर बिजली बिल चेक (JKPDD) पोर्टल | विजिट करे |
लाइट बिल चेक KL केरल
केरल बिजली बिल चेक (KSEB) पोर्टल | विजिट करे |
लाइट बिल चेक KA कर्नाटक
लाइट बिल चेक MN मणिपुर
मणिपुर बिजली बिल चेक (MSPDCL) पोर्टल | विजिट करे |
लाइट बिल चेक OR उड़ीसा
बिजली बिल चेक ML मेघालय
मेघालय बिजली बिल चेक (MEECL) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक PB पंजाब
पंजाब बिजली बिल चेक (PSPCL) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक SK सिक्किम
सिक्किम बिजली बिल चेक पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल चेक TN तमिलनाडु
तमिलनाडु बिजली बिल चेक (TANGEDCO) पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल स्टेटस TL तेलंगाना
तेलंगाना बिजली बिल चेक पोर्टल | विजिट करे |
बिजली बिल स्टेटस WB वेस्ट बंगाल
तोह गाइस ये थी वह सभी वेबसाइट जो बिजली विभाग द्वारा बनायीं गयी है ताकि लोगों को Online Bijli Bill Pay करने में आसानी हो।
ये भी पढ़ें >
- गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम पता करे
- ऑनलाइन गैस बुक कैसे करे
- अपना मोबाइल नंबर चेक कैसे करे
- Jio बैलेंस कैसे चेक कैसे करें
- बैंक खाते का बैलेंस चेक कैसे करे
निष्कर्ष
आशा करता हूँ अगर आपको Bijli Bill Check Karna Hai तोह आजका ये पोस्ट Electricity Bill Status In Hindi कैसे देखे पसंद आया होगा।
इस पोस्ट UP Bijli Bill Check से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तोह नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।
अगर आपको ये आर्टिकल useful लगे तोह इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी इस useful जानकारी को पढ़ सकें।
Mera account no 10 disit ka h or yha 12 disit ka no mangte h …or dusri site PR jha10 disit ka mangte h vhaek pasward mangte h Jo ki m smjh nhi pa RHA hu ki m kiya dalna h
bro me aapki baat ko theek se samajh nahin paya waise post me maine sab kuch details se bataya hai
Mere bill paper me 12 degit no.nahi dikh Raha Hai..
bhai hota hai aap dhyaan se dekho
Bahut sundar
Mera bijli ka bill chek nhi ho raha h
Account Number h 8440150000
Mobaile no 9837233905
Bijli
आपका धन्यवाद भाई क्या आप एक बात बताएंगे घर पर जो बिजली का बिल काटने आता है क्या वह व्यक्ति अपने मन से बिजली का बिल ज्यादा काट सकता है क्योंकि मेरे घर के मीटर में केवल 14 यूनिट ही खर्चा हुआ है लेकिन वह व्यक्ति बिजली का बिल हजारों में काट के जाता है क्या हमें इसका उपाय बता सकते हैं
Bhai aap hamesha Apna bill online Check kariye ho Sakta hai Woh aadmi Aapke Saath fraud pan Kar Raha ho isliye usko Apna asli bill online wala dikhao
Rajasthan Jodhpur से है बिल की वेबसाइड भेज जी
rajasthan ke liye bhi humne ek link de rakha hai wahan par jaakar aap jodhpur ka bill pay ya check kar sakte ho
Nice post – I visit your website daily, you write very well… .Please provide such helpful articles in future too!
आपका आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा. में अक्सर आपके ब्लॉग के न्यू आर्टिकल्स पढ़ता हूं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. आपके सभी आर्टिकल से टॉपिक को पूरी तरह से समझने की पूर्ण क्षमता होती है. आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहे इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
आपका आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा. में अक्सर आपके ब्लॉग के न्यू आर्टिकल्स पढ़ता हूं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. आपके सभी आर्टिकल से टॉपिक को पूरी तरह से समझने की पूर्ण क्षमता होती है. आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहे इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
aapke comment se hume bahut motivation milta hai
आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को पढ़ती हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है जिसे में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करती हु.
बहुत बढ़िया जानकारी है राशिद सर
Thanks for your comment
you’re truly a good webmaster. The web site loading velocity is incredible.
It seems that you’re doing any unique trick.
Also, The contents are masterwork. you have
done a great activity in this matter!
Thanks for your comment I used wp rocket plugin for speed optimization
bahot dhanyvad. apke sabhi articles bahut badhiya hote hai.
Aise hi support karte rahe hum aap tak aise hi useful content laate rahenge
We enjoyed reading this article Your articles are very helpful. I visit this website every day.