Bijli Bill Check Online – बिजली का बिल चेक चेक कैसे करें ?

बिजली बिल चेक ऑनलाइन | Bijli Bill Check Online – क्या आपको अपना Bijli Ka Bill Check Karna Hai Online पर आपको नहीं पता की बिजली बिल चेक कैसे करते हैं तोह आप बिलकुल सही पेज पर हैं यहाँ हम आपको Bijli Bill Check Uttar Pradesh अथवा जमा करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं आप सोंच रहे होंगे की लाइट बिल चेक करने के लिए आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी जी नहीं दोस्तों आप चाहो तोह अपने Mobile से Light Bill Check कर सकते हो साथ ही उसको जमा भी कर सकते हो। इस पोस्ट में हम आपको सभी राज्य के Electric Bill Check करने के बारे में बताएंगे आप जिस राज्य में भी रहते हैं उस राज्य के बिजली बिल जमा करने वेबसाइट पर जाकर Bill Pay कर सकते हैं

Electricity bill check and pay online

बिजली बिल चेक करना तो छोड़ो आजके ज़माने में सभी काम ऑनलाइन किये जा रहे हैं पहले जो सरकारी काम करवाने के लिए बार – बार सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाने पड़ते थे अब वह घर से ऑनलाइन किये जा रहे हैं इसी तरह अगर आप चाहो तोह इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आसानी से यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब इत्यादि जैसे कई राज्य के बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हो साथ ही वह बिजली बिल जमा भी कर सकते हो।

तोह चलिए दोस्तों बिना कोई देरी किये जानते हैं की बिजली बिल चेक कैसे करे? How to check Electricity Bill in Hindi

Table Of Contents

बिजली का बिल चेक कैसे करें (How to Check Electricity Bill in Hindi)

आजकल बिजली विभाग वाले अपनी तरफ से बिल अमाउंट बढाकर नकली बिल बनाकर दे देते हैं इसलिए हमें हमेशा अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहिए वहां हमें सम्पूर्ण पता चल जाएगा कि हमारा कितना बिल आया है और ऑनलाइन बिजली बिल जमा कैसे करते हैं ।

इस पोस्ट में हम आपको 2 राज्य के बिल चेक करके दिखाएंगे UP और Bihar साथ ही इस जानकारी के नीचे हम सभी राज्यों के Bijli Bill Check करने के पोर्टल के लिंक शेयर करेंगे आप अपने राज्य के पोर्टल पर जाकर आसानी से बिल चेक और जमा कर सकते हैं।

बिजली बिल चेक UP उत्तर प्रदेश कैसे करें ( UPPCL Bill Check )

नोट > याद रहे किसी भी राज्य का Light Bill Check या जमा करने के लिए बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर पता होना चाहिए जो बिजली विभाग द्वारा प्राप्त बिल पर लिखा होता है जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

Bijli Bill Check Online

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में uppcl.mpower.in वेबसाइट को ओपन कर लें

2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद वहां अपने कनेक्शन का Account Number डालें, Image verification कोड डालें और Submit पर क्लिक कर दें

UP Bijli Bill Check

3. सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने Latest Bill Summary निकलकर आ जाएगा आप चाहो तोह उसकी Print Bill या Print Reciecpt को डाउनलोड कर सकते हो या फिर Pay Now पर क्लिक करके बिल जमा कर सकते हो।

UP Bijli Bill Pay
  • VIEW / PRINT BILL पर क्लिक करके बिल का प्रिंट निकाल सकते हो
  • VIEW / PRINT RECEIPT पर क्लिक करके बिल की रसीद का प्रिंट निकाल सकते हो
  • PAY NOW पर क्लिक करके बिल जमा कर सकते हो

Bijli Bill Check करने वाला एप्प

ऐसे बहुत से Digital Payment App हैं जिनके द्वारा आप अपने Electricity Bill Status देख सकते हो की कितना बिल आया है जैसे की

  • Google Pay
  • PhonePe
  • BHIM
  • Paytm
  • Freecharge

अगर आप एप्प के द्वारा Bijli Bill Online Check करना चाहते हो तोह सबसे पहले ऊपर दिए गए किसी एक एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये।

हमे सबसे ज्यादा Google Pay एप्प पसंद है इसलिए चलिए इसके जरिये Bijli Bill Check और Pay करना सीखते है।

Google Pay से लाइट बिल चेक कैसे करें

अगर आपने अभी तक अपना Google Pay अकाउंट नहीं बनाया है तोह ये पोस्ट पढ़कर पहले अकाउंट बना लें गूगल पे अकाउंट कैसे बनायें उसके बाद आगे की प्रोसेस को फॉलो करें।

अगर आपने पहले से ही गूगल पे पर अकाउंट बना रखा है तोह चलिए बिजली बिल चेक और जमा करने का तरीका जानते हैं।

नोट > इस App से बिजली का बिल चेक और जमा करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हैं क्यूंकि एक बार अगर आप इस मेथड से Light Bill Check और जमा कर दोगे उसके बाद जब भी आपका अगला बिल आएगा तोह आपको तुरंत पता चल जाएगा आपके फ़ोन में उसकी नोटिफिकेशन आ जायेगी।

1. देखिये सबसे पहले तोह आप Google Pay को ओपन करिये

2. ओपन करने के बाद आपके सामने + New Payment का बटन आएगा उसपर क्लिक करें

Bijli ka bill check karna hai

3. अब आप Bill Payments पर क्लिक करें

bijli bill check

4. बिल पेमेंट पर क्लिक करके के बाद आपके सामने बहुत सारी Category आ जाएंगी वहां आप Electricity पर क्लिक करें

bijli bill check up

5. अब आप अपना बिजली विभाग चुने में Uttar Pradesh Power (UPPCL) – Rural को चुन रहा हूँ क्यंकि में यूपी में रहता हूँ

up bijli bill check

6. अब जो पेज आएगा उसमे Get Started पर क्लिक करें

बिजली बिल चेक ऑनलाइन

7. उसके बाद Account Number और Account Name डालें फिर > पर क्लिक करें

बिजली बिल चेक ऑनलाइन

9. अब Link Account पर क्लिक करें

बिजली का बिल कितना है

10. जैसे ही आप Link Account पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका पूरा Electricity Bill Status दिखने लगेगा जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं

बिजली बिल चेक बिहार
  1. अगर आप अपना बिल जमा करना चाहते हो तोह Pay Bill पर क्लिक करें
  2. बिल की जानकारी लेने के लिए Bill Details पर क्लिक करें

जैसा की ऊपर आपने बिजली बिल चेक करने के 2 तरीके सीखे पहले में Bijli Bill Check UP के बारे में बताया अथवा दूसरे में मोबाइल ऐप के जरिए बिजली बिल स्टेटस चेक कैसे करें आइए अब हम आपको दूसरे सभी राज्य के पोर्टल के नाम बताते हैं आप जिस राज्य में रहते हैं उसके पोर्टल पर जाकर अपना Electricity Bill Check कर सकते हैं।

भारत के सभी राज्यों के पॉवर पोर्टल की लिस्ट

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तोह ऊपर बताये गए तरीके से अपना बिजली बिल डाउनलोड कर सकते हो पर अगर आप Uttar Pradesh से हटके किसी दूसरे राज्य में रहते हो तोह नीचे देखिये हमने भारत के सभी राज्य के बिजली बिल चेक और जमा करने के वेबसाइट के नाम बताये हैं साथ ही उनके लिंक भी दिए हैं।

बिजली बिल चेक BR बिहार

नार्थ बिहार बिजली बिल चेक (NBPDCL) पोर्टलविजिट करे
साउथ बिहार बिजली बिल चेक (SBPDCL) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक UP उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश बिजली बिल पोर्टल (UPPCL) पोर्टलविजिट करे

Bijli Bill Check UK उत्तराखंड

उत्तराखंड बिजली बिल चेक (UPCL) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक CG छत्तीसगढ़

छत्तीशगढ़ बिजली बिल चेक पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक MH महाराष्ट्र

महाराष्ट्र बिजली बिल चेक (MAHADISCOM) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक JH झारखण्ड

झारखण्ड बिजली बिल चेक (JBVNL) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक MP मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक (MPPKVVCL) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक HP हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश बिजली बिल चेक (HPSEB) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक GJ गुजरात

गुजरात बिजली बिल चेक – PGVCLविजिट करे
MGVCLविजिट करे
DGVCLविजिट करे
UGVCLविजिट करे

बिजली बिल चेक RJ राजस्थान

राजस्थान बिजली बिल चेक – JVVNLविजिट करे
AVVNLविजिट करे

बिजली बिल चेक AP आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश बिजली बिल चेक – TSNPDCLविजिट करे
APCPDCLविजिट करे
APEPDCLविजिट करे

बिजली बिल चेक चंडीगढ़

चंडीगढ़ बिजली बिल चेक (CED) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक AS (असम)

असम बिजली बिल चेक (APDCL) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक DL दिल्ली

Tata Power विजिट करे

इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक GA गोवा

Goa Electricity Bill Departmentविजिट करे

लाइट बिल चेक HR हरयाणा

हरयाणा बिजली बिल चेक – DHVHNविजिट करे
UHVHN विजिट करे

लाइट बिल चेक JK जम्मू एंड कश्मीर

जम्मू एंड कश्मीर बिजली बिल चेक (JKPDD) पोर्टल विजिट करे

लाइट बिल चेक KL केरल

केरल बिजली बिल चेक (KSEB) पोर्टलविजिट करे

लाइट बिल चेक KA कर्नाटक

कर्नाटक बिजली बिल चेक – BESCOMविजिट करे
HESCOMविजिट करे
CESCOMविजिट करे
GESCOMविजिट करे
MESCOMविजिट करे

लाइट बिल चेक MN मणिपुर

मणिपुर बिजली बिल चेक (MSPDCL) पोर्टलविजिट करे

लाइट बिल चेक OR उड़ीसा

उड़ीसा बिजली बिल चेक – NESCOविजिट करे
WESCOविजिट करे
SOUTHCOविजिट करे

बिजली बिल चेक ML मेघालय

मेघालय बिजली बिल चेक (MEECL) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक PB पंजाब

पंजाब बिजली बिल चेक (PSPCL) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक SK सिक्किम

सिक्किम बिजली बिल चेक पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल चेक TN तमिलनाडु

तमिलनाडु बिजली बिल चेक (TANGEDCO) पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल स्टेटस TL तेलंगाना

तेलंगाना बिजली बिल चेक पोर्टलविजिट करे

बिजली बिल स्टेटस WB वेस्ट बंगाल

वेस्ट बंगाल बिजली बिल चेक – WBSEDCLविजिट करे
CESCविजिट करे

तोह गाइस ये थी वह सभी वेबसाइट जो बिजली विभाग द्वारा बनायीं गयी है ताकि लोगों को Online Bijli Bill Pay करने में आसानी हो।

ये भी पढ़ें >

निष्कर्ष

आशा करता हूँ अगर आपको Bijli Bill Check Karna Hai तोह आजका ये पोस्ट Electricity Bill Status In Hindi कैसे देखे पसंद आया होगा।

इस पोस्ट UP Bijli Bill Check से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तोह नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।

अगर आपको ये आर्टिकल useful लगे तोह इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी इस useful जानकारी को पढ़ सकें।

hindimegyaan

23 thoughts on “Bijli Bill Check Online – बिजली का बिल चेक चेक कैसे करें ?”

  1. Mera account no 10 disit ka h or yha 12 disit ka no mangte h …or dusri site PR jha10 disit ka mangte h vhaek pasward mangte h Jo ki m smjh nhi pa RHA hu ki m kiya dalna h

    Reply
  2. आपका धन्यवाद भाई क्या आप एक बात बताएंगे घर पर जो बिजली का बिल काटने आता है क्या वह व्यक्ति अपने मन से बिजली का बिल ज्यादा काट सकता है क्योंकि मेरे घर के मीटर में केवल 14 यूनिट ही खर्चा हुआ है लेकिन वह व्यक्ति बिजली का बिल हजारों में काट के जाता है क्या हमें इसका उपाय बता सकते हैं

    Reply
  3. Nice post – I visit your website daily, you write very well… .Please provide such helpful articles in future too!

    Reply
  4. आपका आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा. में अक्सर आपके ब्लॉग के न्यू आर्टिकल्स पढ़ता हूं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. आपके सभी आर्टिकल से टॉपिक को पूरी तरह से समझने की पूर्ण क्षमता होती है. आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहे इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

    Reply
  5. आपका आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा. में अक्सर आपके ब्लॉग के न्यू आर्टिकल्स पढ़ता हूं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. आपके सभी आर्टिकल से टॉपिक को पूरी तरह से समझने की पूर्ण क्षमता होती है. आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहे इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

    Reply
  6. आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को पढ़ती हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है जिसे में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करती हु.

    Reply
  7. you’re truly a good webmaster. The web site loading velocity is incredible.
    It seems that you’re doing any unique trick.
    Also, The contents are masterwork. you have
    done a great activity in this matter!

    Reply

Leave a Comment