पैसा ऐसी चीज है जिसका आजके समय में हर कोई भूखा है ऐसे में हर कोई जानना चाहता है की दुनिया में सबसे ज्यादा दौलतमंद कौन है क्या आप भी जानना चाहते हो दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है तोह इस लेख को अंत तक पढ़ें यहाँ हम आपको दुनिया के 7 सबसे अमीर आदमी के नाम, काम और उनकी संपत्ति के बारे में बताएँगे।
वर्ष 2018 तक Bill Gates अमीरों की सूची में सबसे ऊपर रहे हैं लेकिन 2019 आते ही अमेज़न निर्माता Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए और 2020 में भी ये Top 10 Ricchest People In World List में सबसे ऊपर हैं।
Table Of Contents
दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी 2020
1. जेफ़ बेजोस
इनका नाम से तोह बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन इनका काम पूरी दुनियाभर में मशहूर हैं जी हाँ दोस्तों Amazon कंपनी के फाउंडर Jeff Bezos हैं जो इस समय दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। अमेज़न की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को की गयी थी पहले ये कंपनी सिर्फ United States में ही काम करती थी लेकिन आज के समय में ये दुनिया की No. 1 ईकॉमर्स कंपनी है।
फिलहाल में Jeff Bezos की कुल संपत्ति 113 बिलियन डॉलर है जो बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।
2. बिल गेट्स
साल 2013 से साल 2018 तक Bill Gates दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे हैं लेकिन इस समय अमीरों की सूची में इनका नाम दूसरे नंबर पर है। ये Microsoft Company के फाउंडर हैं बताया जाता है की इनकी एक दिन की कमाई से एक नया शहर बनाकर तैयार किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत 4 अप्रैल 1975 में Paul Allen और Bill Gates ने की थी और आज ये दुनिया की सबसे बड़ी Developer कंपनी है।
फिलहाल में बिल गेट्स की कुल संपत्ति 98 बिलियन डॉलर है।
3. बर्नार्ड अरनॉल्ट
बर्नार्ड अरनॉल्ट बहुत ही तेज़ी से उभरता हुआ चेहरा है अनुमान के अनुसार पता लगाया गया है की बहुत जल्द ये बिल गेट्स को भी पीछे छोड़ सकते हैं ये Luxury Goods Company (LVMH) के फाउंडर हैं इस कंपनी की शुरुआत साल 1987 में की गयी थी इसके हेडक्वार्टर पेरिस और फ्रांस में उपलब्ध हैं।
फिलहाल इनकी कुल संपत्ति 76 बिलियन डॉलर है।
4. वॉरेन वफ़ेट
वॉरेन बफेट एक बहुत बड़े बिज़नेसमैन हैं ये वर्क शायर हेल्थवे के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं ये दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं अगर आपको इनके बारे में कुछ भी जानना है तोह आप गूगल पर सर्च करके जान सकते हैं।
संपत्ति – 67 बिलियन डॉलर
5. लैरी एलिसन
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle Corporation के फाउंडर लैरी एलिसन इस समय दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं इस कंपनी की शुरुआत 16 जून 1977 में हुई थी जो लेरी एलिसन के लिए बहुत बड़ा फायदा का सौदा साबित हुई।
कुल संपत्ति – 59 बिलियन डॉलर
6. अमासियों ऑर्टेगा
वैसे इनको ज्यादा लोग नहीं जानते हैं लेकिन ये भी दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी हैं। ये एक स्पेनिश बिजनेसमैन हैं आपने जारा क्लोथ्स का नाम तोह सुना होगा ये बहुत बड़े ब्रांड का नाम है इनको ज्यादातर लोग जारा क्लोथ्स और एक्सेसरीज रिटेल शॉप से पहचानते हैं ये इंडीटेक्स फैशन ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं।
संपत्ति – 55 बिलियन डॉलर
7. मार्क जुकेरबर्ग
अगर बात की जाए की दुनिया का सबसे कम उम्र में सफल होने वाला इंसान कौन है तोह मार्क जुकेरबर्ग का नाम ही सामने आएगा जी हां दोस्तों मार्क जुकेरबर्ग फेसबुक के संस्थापक हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल नेटवर्क है जब मार्क जुकेरबर्ग 19 साल के थे तब उन्होंने फेसबुक की शुरुआत की थी अगर आप इनके बारे में और भी कुछ जानना चाहते हैं तोह हमारी ये पोस्ट पढ़े – फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकेरबर्ग की फुल स्टोरी
संपत्ति – 54 बिलियन डॉलर
अब तक हमने आपको संसार के 7 सबसे अमीर व्यक्ति के नाम बताये आइये अब अन्य अमीरों के नाम जान लेते हैं जिनके बारे में बहुत काम लोग जानते हैं
8. कार्लसन स्लिम हेलु
9. जिम वाल्टन
10. एलिस वाल्टन
11. क्रिस्टी वाल्टन
12. एस रॉब्सन वाल्टन
13. माइकल ब्लूमर्ग
14. ली का-शिंग
15. शेल्डन एडेल्सन
16. लैरी पेज
17. सर्गेई ब्रिन
18. डेविड कोच
19. चार्ल्स कोच
20. सैम वाल्टन
आज आपने दुनिया के 7 सबसे अमीर आदमी कौन है ये जाना उम्मीद है पढ़कर अच्छा लगा होगा।
अगर आप भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है जानना चाहते हो तोह ये लेख पढ़ें – क्लिक हियर
ये भी पढ़ें >
Bhai, Galat likha hai aapne duniya ka sabse ameer insaan Jeff Bezos hai , Bill Gates nahi
Bro aapko shayad galat fahmi hui hai research kar lo ye freelancer post hai Maine Nahin daali lekin pata hai ki ye Sahi hai aapko galat fahmi hui hai pahle jaakar research karo
मैं इन सबमे बिल गेट्स सबसे ज्यादा पसंद करता हूँ।
Thanks bro Jo aapne mere blog par comment ki
thanks for this information.. aise logo ke bare me sbhi ko pta hona chahiye…
thanks and keep supporting
बहुत-बहुत धन्यवाद सर जी एक नई जानकारी पढ़ने के लिए मिली
very nice sir thanks
भाई आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है इससे मेरी ही नहीं बल्कि बहुत सारे लोगो की प्रॉब्लम solve हो गयी है इस तरह की अच्छी जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद भाई
Shukriya