Computer से HD वीडियो को किसी भी Quality या Format में Convert करे

आजकल वैसे तो स्मार्टफोन का जमाना चल रहा है लेकिन कुछ लोग अब भी वही छोटे फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं जिनकी अब कोई Value नहीं रही क्यूंकि अब अगर आप किसी दूकान पर जाकर भी Memory Card डाउनलोड करवाओगे तो वहां पर भी आपको सभी डाटा HD में मिलेगा जो छोटे फ़ोन में नहीं चल पाता है। 

Computer से HD वीडियो को किसी भी Quality या Format में Convert करे

आज में आपको एक ऐसी Trick बताने वाला हूँ जिसके जरिये आप किसी भी HD Quality की वीडियो को mp4 , mp3 , flv , wmv, avi , और इसके अलावा और भी बहुत सारे audio और video फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं तोह इस जानकारी को सही से जान्ने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से आखिर तक पढ़े। 

वीडियो Convert करने की जरूरत कब पढ़ती है 

जब हम कोई HD वीडियो अपने छोटे फ़ोन में देखना चाहते हैं तोह हमे उसको कन्वर्ट करना या करवाना पढता है और अगर किसी वीडियो के गाने को MP3 में सुनना चाहते हैं तब भी उसको कन्वर्ट करना पढता है आज आपको इस बारे में Full Guide करूंगा की आखिर किसी भी वीडियो को किसी भी क्वालिटी में कन्वर्ट कैसे करे। 

तोह चलिए दोस्तों अब ज्यादा देर न करते हुए सीधे जानकारी की तरफ को चलते हैं। 

Convert Any Video To Any Quality Or Format 

दोस्तों इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में एक सॉफ्टवेयर install करना पढ़ेगा जिसका नाम है Any Video Converter इस सॉफ्टवेयर से बहुत ही easily किसी भी वीडियो को कन्वर्ट किया जा सकता है तोह आप लोग मुझे फॉलो करते रहिये और सीखते रहिये। 

Step 1). सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में Any Video Converter सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके install करिये। 

Step 2). अब आप उसको ओपन करिये और Add or Drag File(s) पर क्लिक करिये और वह फाइल सेलेक्ट करिये जिसको आप convert करना चाहते हैं। 

Add or Drag File(s)

Step 3). अब आपके सामने वह फाइल आ जायेगी अब आप Quality चुनिए और Convert Now पर क्लिक कर दीजिये। 

choose quality and click on convert now

जैसे ही आप Convert Now पर क्लिक करेंगे आपका वीडियो उस क्वालिटी में कन्वर्ट हो जाएगा जो आपने Choose की थी। 

अब आप सोंच रहे होंगे की कन्वर्ट होने के बाद वह वीडियो कहा जायेगी तोह में आपको बता दूँ की कन्वर्ट हुई वीडियो निकालने के लिए आप सबसे पहले अपने लैपटॉप के My Computer या Computer वाले आइकॉन को ओपन करे और Library पर क्लिक करके Videos में जाए वहां पर आपको Any Video Converter नाम का फोल्डर दिखेगा आपका सभी कन्वर्ट डाटा वहीँ पर सेव होगा। 

तोह दोस्तों आजकी इस पोस्ट में मैंने आपको बताया video ko mp3 me convert karna , hd quality ko low quality me convert karna , kisi bhi video ko convert kaise kare , video convert karna waala software , video ko kis software se convert kare , how to convert any video etc.

पोस्ट बहुत helpful है इसलिए इसको ज्यादा से ज्यादा  शेयर करे और कमेंट में बताये की आपको पोस्ट कैसा लगा। 

hindimegyaan

Leave a Comment